Force ने लांच की ज्यादा स्पेस वाली 12 सीटर MPV, धांसू इंजन के साथ मिलेगा जबरदस्त सिटिंग सेटअप, मात्र 11 लाख में मिनी बस

0

Force Trax Cruiser: Force ने लांच की ज्यादा स्पेस वाली 12 सीटर MPV, धांसू इंजन के साथ मिलेगा जबरदस्त सिटिंग सेटअप, मात्र 11 लाख में मिनी बस, बड़ी फैमिली वाले लोगों को अक्सर कार में सीट के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई लोगों की फैमिली इतनी बड़ी होती है कि उनके लिए एक 7-8 सीट वाली एमपीवी भी छोटी पड़ जाती है। ऐसे में उनके लिए कहीं भी एक साथ निकलना काफी मुश्किल हो जाता है।

ये भी पढ़िए –Samsung को टक्कर देने के लिए Vivo ने पेश किया अपना दमदार कर्व वाला स्मार्टफोन Vivo V27 Pro, अभी मिल रहा है डिस्काउंट ऑफर

जानिए Force Trax Cruiser की खूबियों के बारे में (Know about the features of Force Trax Cruiser)

WhatsApp Image 2022 12 26 at 5.00.31 PM

अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं तो चिंता की बात नहीं है। आपको बता दें कि भारत की ही एक कंपनी एक ऐसी कार ऑफर कर रही है जिसमें बड़ी से बड़ी फैमिली भी समा जाए। जी हां! हम बात कर रहे हैं फोर्स ट्रैक्स क्रूजर की जो कि 13 सीटों वाली बड़ी एमपीवी है। तो आइये जानते हैं इसकी क्या खूबियां हैं और कीमत कितनी है।

ये भी पढ़िए –लांच से पहले Maruti Fronx ने किलर लुक से लोगों को बनाया दीवाना, मार्केट में आते ही Mahindra XUV300 से होंगा कड़ा मुकाबला

जानिए Force Trax Cruiser में कैसा है सीटिंग सेटअप (Know how is the seating setup in Force Trax Cruiser)

WhatsApp Image 2022 12 26 at 4.05.20 PM

फोर्स ट्रैक्स क्रूजर में 10 और 13 सीटों का विकल्प मिलता है। इसके 13 सीटर वर्जन में फ्रंट रो में दो सीट्स (एक ड्राइवर, एक पैसेंजर), सेकेंड रो में 3 लोगों के बैठने के लिए, इसके बाद पीछे की ओर आमने सामने दो 4 सीटर बेच सीट, जिसमें 8 लोग बैठ सकते हैं। यानि कुल तीनों रो को मिलाकर इसमें 13 लोग आराम से बैठ सकते हैं। इसमें एक 10 सीट कॉन्फिग्रेशन वाला विकल्प भी मिलता है। कुल मिलाकर यह एक बड़ी फैमिली के लिए आरामदायक एमपीवी है।

Force Trax Cruiser का शानदार धांसू इंजन (Powerful engine of Force Trax Cruiser)

फोर्स ट्रैक्स क्रूजर में 2596 सीसी का 4 सिलेंडर, बीएस-6, डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 3200 आरपीएम पर 66kW का पॉवर और 1400-2400 आरपीएम पर 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। यह एमपीवी पूरी तरह फुल होने के बाद भी दमदार पॉवर और पिकअप देती है।

EQVlk48U8AIor8N

Force Trax Cruiser की कीमत (Force Trax Cruiser Price)

फोर्स मोटर्स बाजार में ट्रैक्स क्रूजर को 16.08 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध करती है। इसकी ऑन-रोड कीमत तकरीबन 18 लाख रुपये पड़ती है। इसे कंपनी कुल चार वेरिएंट्स में बेच रही है। आपको बता दें कि इतनी कीमत पर बाजार में 5-सीटर एसयूवी आ रही हैं जबकि फोर्स ट्रैक्स क्रूजर आपको 13 सीटों के साथ मिलती है।

जानिए Force Trax Cruiser किस किस को देगी करारी टक्कर (Know to whom Force Trax Cruiser will give tough competition)

ऐसी बात नहीं है कि बाजार में फोर्स ट्रैक्स क्रूजर के मुकाबले में कोई अन्य वाहन उपलब्ध नहीं है। बता दें कि ट्रैक्स क्रूजर को टाटा विंगर कड़ी टक्कर देती है। टाटा विंगर भी 13 सीटर कॉन्फिग्रेशन के साथ आती है। इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। टाटा विंगर की कीमत 15.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed