Fortuner की हेकड़ी निकालने आ गई है MG Gloster नए अवतार में, दमदार फीचर्स देख आप भी नहीं रोक पावोगे अपने आप को खरीदने से

Fortuner की हेकड़ी निकालने आ गई है MG Gloster नए अवतार में, दमदार फीचर्स देख आप भी नहीं रोक पावोगे अपने आप को खरीदने से। एमजी मोटर ने भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम SUV Gloster के Blackstorm Edition से पर्दा उठा लिया. स्पेशल एडिशन वाली कंपनी की यह कार 2WD और 4WD वेरिएंट में उपलब्ध है. कंपनी ने लेटेस्ट एडिशन के दोनों वेरिएंट को 6 सीटर और 7 सीटर विकल्प के साथ पेश किया है. एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के बाहरी और अंदरुनी हिस्से में तमाम नए फीचर जोड़े गए हैं.

MG Gloster का दमदार इंजन
आपको बता दे इस की इस SUV में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं, ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो दो अलग-अलग स्टेट ट्यून में उपलब्ध है. सिंगल टर्बोचार्जर के साथ इसकी लोअर ट्यून में, इंजन 161 पीएस पावर और 374 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि हाई आउटपुट डुअल-टर्बो वर्जन 216 पीएस/479 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. सिंगल टर्बो में 2WD कॉन्फ़िगरेशन मिलता है, जबकि हाई टर्बो 4WD सेटअप के साथ आता है. दोनों इंजनों को मानक के रूप में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

MG Gloster के फीचर्स
MG Gloster में आपको एक से बढ़कर एक नए फीचर्स आपको देखने मिल जायेंगे। एमजी की अडवांस्ड ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म 30 से ज्यादा फर्स्ट-इन-सेगमेंट लेव-1 अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) विशेषताओं से लैस है, जिसमें अडेप्टिव क्रूज नियंत्रण, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ऑटोमैटक पार्किंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, डोर ओपन वॉर्निंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लेन चेंज असिस्ट और ड्राइवर फेटिग रिमाइंडर सिस्टम जैसे जरूरी फीचर्स हैं।

MG Gloster की कीमत
साथ ही बात करे इसकी कीमत की तो एमजी ग्लॉस्टर की एक्स-शोरूम कीमत 32.59 लाख रुपये से शुरू होती है. MG Gloster एसयूवी की बिक्री बढ़ाने के लिए एमजी लुक और स्टाइल पर काफी फोकस कर रही है. एडवांस ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन एसयूवी का शौक रखने वाले कस्टमर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन में से एक होगी.