गर्मी आने से पहले घर ले आये बिना बिजली के ठंडी हवा देने वाला पंखा, लोग कीमत देख बोले-OMG इतना सस्ता

Portable Folding Fan: गर्मी आने से पहले घर ले आये बिना बिजली के ठंडी हवा देने वाला पंखा, लोग कीमत देख बोले-OMG इतना सस्ता गर्मी का सीजन आते ही AC की कीमतों में उछाल आ जाता है. सीजन के शुरू होते ही कूलर और एसी महंगे हो जाते हैं. लेकिन पावर कट हो जाए तो कूलर-एसी काम नहीं आते. लेकिन कई ऐसे डिवाइस आ गए हैं जो बिना बिजली के आपको ठंडी हवा दे सकते हैं. बिजली जाने के बाद भी गर्मी से छुटकारा मिल सकता है. आज हम आपको ऐसे फैन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिना बिजली के जबरदस्त ठंडक देंगे. आइए जानते हैं…

फोल्डिंग फैन फीचर्स
मार्केट में कई तरह के फोल्डिंग फैन मिल जाते हैं. इसमें एक बैटरी फिट की जाती है, जिससे यह जबरदस्त ठंडक देता है. चार्जिंग के लिए इसमें USB पोर्ट भी मिलता है. इसमें LED लाइट भी मिलती है, जिसको इमरजेंसी लाइट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसको बेडरूम के अलावा किचन या फिर ऑफिस में भी प्लेस किया जा सकता है. खास बात है कि यह फोल्ड हो जाता है. यानी बैग या फिर लगेज में भी आराम से फिट किया जा सकता है.
गर्मी आने से पहले घर ले आये बिना बिजली के ठंडी हवा देने वाला पंखा, लोग कीमत देख बोले-OMG इतना सस्ता
180 डिग्री तक घूम सकता है
यह 180 डिग्री तक घूम सकता है. यानी इसको दिवार के कॉर्नर में फिट कर दिया जाए तो यह पूरे कमरे में हवा सप्लाई करेगा. यह काफी हल्का है, इसको कहीं भी उठाकर ले जाया जा सकता है. इसको पूरी तरह से प्लास्टिक से बनाया गया है. इसमें बटन दी गई हैं, जिससे फैन को कंट्रोल किया जा सकता है.
ये भी पढ़िए –गाय की ये नस्ल देती है एक दिन में 80 लीटर दूध, दूध की कीमत भी इतनी की किसान भाई हो जाएंगे मालामाल
गर्मी आने से पहले घर ले आये बिना बिजली के ठंडी हवा देने वाला पंखा, लोग कीमत देख बोले-OMG इतना सस्ता

फोल्डिंग फैन की कीमत
मार्केट में कई तरह के फोल्डिंग फैन आते हैं. इसकी कीमत 1500 रुपये से शुरू होती है और 3 हजार रुपये तक जाती है. लेकिन 1800 रुपये में आपको अच्छी क्वालिटी वाला फोल्डिंग फैन मिल जाएगा.