गेहूँ के दाम पहुंचे 3000 के पार नए साल में आम आदमी की जेब पर पड़ेगा आसार, महँगा होगा आटा

0
wheat price

गेहूँ भाव : इंदौर मंडी में गेहूं की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. बुधवार को मंडी में मिल ग्रेड गेहूं 2,800 रुपये प्रति क्विंटल और लोकवन में 3,000 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा था। हकीकत में किसानों और व्यापारियों के पास गेहूं नहीं है। ऐसे में बाजार में 300-400 बैग की ही आवक है। मनमाने दामों पर प्लांट खरीदने को मजबूर हैं। पहले अनुमान लगाया गया था कि बुवाई पूरी होने के बाद आवक बढ़ेगी, लेकिन अनुमान गलत निकला। वर्तमान में आटा चक्कियों की बिक्री सीमित है, अगर उपभोक्ता मांग बढ़ती रही तो आटा और आटे की कीमतें बढ़ेंगी।

यह भी पढ़िए – Mukesh Ambani के घर आई एक और बड़ी खुशखबरी राधिका मर्चेंट बनेंगी मुकेश अम्बानी की छोटी बहु, तस्वीरें हुई वायरल, देखिये कौन राधिका मर्चेंट

इंदौर मंडी भाव

फसलन्यूनतम भावअधिकतम भावमॉडल भाव
सरसों 50005760
सोयाबीन180056005535
गेहु 240031562535
मक्का 21512151
डॉलर चना32001330510005
चना देशी409054754720
बटला16901690
मूंग55006410
तुअर 47054705
उड़द47954795
मिर्ची 45101900010000

यह भी पढ़िए – आश्रम की खूबसूरत एक्ट्रेस Pammi पहलवान ने बॉथरूम में कराया फोटोशूट, अपने बोल्ड लुक से मचाया बवाल, फोटो देख लोगो के उड़ गए होश

गेहूँ की बढ़ती हुई कीमतों पर लगाम लगाने की सर्कार द्वारा कोशिश की जा रही है क्योकि सरकार यदि गेहूँ के बढ़ते दाम पर लगाम नहीं लगाती है तो आम आदमी की ग्रहस्ती पर इसका अच्छा खासा असर देखने मिल सकता है। अगर गेहूँ के दाम बढ़ेंगे तो आटे के दाम भी बढ़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed