Hero Splendor का मार्केट से पत्ता साफ़ कर देंगी Bajaj Platina, दमदार इंजन के साथ रापचिक लुक भी

0
bajaj platina 110 abs

Hero Splendor का मार्केट से पत्ता साफ़ कर देंगी Bajaj Platina, दमदार इंजन के साथ रापचिक लुक भी। ऑटोसेक्टर में बजाज ऑटो ने सेगमेंट-फर्स्ट एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ Platina 110 ABS को लॉन्च किया है। इस बाइक में आपको दमदार इंजन देखने मिलता है। इसके साथ ही इस बाइक का माइलेज भी काफी शानदार है। इस बाइक में आपको कई गजब के फीचर्स भी देखने मिलते है।

यह भी पढ़िए – अब्दुल मिया की बेगम की खूबसूरती देख आपके भी उड़ जायेंगे होश, हॉटनेस और फिटनेस के आगे कई हसीनायें है फ़ैल

Bajaj Platina 110 ABS में मिलने वाला दमदार इंजन

Bajaj Platina 110 ABS में आपको दमदार इंजन देखने मिलता है। कंपनी ने अपनी इस बाइक को 115.45 cc इंजन के साथ पेश किया है, जो 7,000 आरपीएम पर 8.6 PS की पॉवर और 5,000 आरपीएम पर 9.81 Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा बजाज प्लेटिना को खरीदने पर तीन आकर्षक रंगों (एबोनी ब्लैक, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू) का विकल्प मिलेगा.

Hero Splendor का मार्केट से पत्ता साफ़ कर देंगी Bajaj Platina, दमदार इंजन के साथ रापचिक लुक भी

Bajaj Platina 110 ABS में मिलते है गजब के फीचर्स

Bajaj Platina 110 ABS में आपको बहुत से नए शानदार फीचर्स आपको देखने मिलते है। बाइक में LED DRL के साथ हैलोजन हेडलैंप यूनिट, 17 इंच के व्हील दिए गए हैं. बाइक में जबरदस्त कैपेसिटी के साथ 11 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है,

यह भी पढ़िए – Tata Punch के पुर्जे ढीले करने आ रही है Mahindra XUV100, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ मार्केट में करेंगी धमाकेदार एंट्री

Bajaj Platina 110 ABS की कीमत

Bajaj Platina 110 ABS की कीमत 72 हजार 224 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है. यह काफी लोगों की पसंदीदा बाइक है। इस बाइक का मुकाबला Hero Splendor, TVS Sport और Honda Shine से देखने मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *