Honda जल्द मार्केट में पेश करने वाली है नई स्पोर्टी लुक वाली बाइक, दमदार इंजन से Hero Xtreme का करेंगी सूपड़ा साफ़

Honda जल्द मार्केट में पेश करने वाली है नई स्पोर्टी लुक वाली बाइक, दमदार इंजन से Hero Xtreme का करेंगी सूपड़ा साफ़। HONDA मार्केट में बहुत जल्द ही अपनी नई बाइक मार्केट में पेश करने वाली है। जिसका नाम Honda SP160 है। फेस्टिव सीजन में ग्राहकों के लिए मौज होने वाली है। इस बाइक का आपको नया लुक और दमदार फीचर्स देखने मिलने वाले है। इसका मुकाबला Hero Xtreme 160R से होने वाला है।

यह भी पढ़िए – Samsung के इस नए स्मार्टफोन ने Oneplus के उढ़ाये तोते, शानदार कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी से मचाया बवाल
Honda SP160 में मिलने वाला दमदार इंजन
Honda बहुत जल्द ही अपनी इस नई बाइक को दमदार इंजन के साथ पेश करने वाली है। इसका पावरट्रेन 13 बीएचपी का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें यूनिकॉर्न की तुलना में छोटे पहिये होंगे और 150-160 सीसी स्पेस में इसकी कीमत किफायती हो सकती है।

Honda SP160 में मिलने वाले फीचर्स
Honda SP160 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिंगल पीस लॉन्ग सीट, एलईडी हेडलाइट,एलईडी टेल लाइट जैसे फीचर्स आपको देखने मिल सकते है।
यह भी पढ़िए – Creta को मार्केट से छू मंतर करने TATA ला रही है नई Blackbird, नए झन्नाटेदार फीचर्स के साथ करेंगी मार्केट में एंट्री
Honda जल्द मार्केट में पेश करने वाली है नई स्पोर्टी लुक वाली बाइक, दमदार इंजन से Hero Xtreme का करेंगी सूपड़ा साफ़
Honda SP160 की कीमत

आपको बता दे की Honda SP160 की कीमत वर्तमान में 86,000 रुपये से 90,000 रुपये है, जबकि यूनिकॉर्न की कीमत 1.10 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। इसका नया लुक Honda Unicorn जैसा हो सकता है। नए लुक में एंट्री से यह बाइक मार्केट में तबाही मचा सकती है।