iPhone को खुली चुनौती देने आ रहा है Nokia का नया स्मार्टफोन, किलर लूक और कैमरा क़्वालिटी देख लड़कियाँ भी हो जायेंगी लट्टू

0
Nokia Magic Max

iPhone को खुली चुनौती देने आ रहा है Nokia का नया स्मार्टफोन, किलर लूक और कैमरा क़्वालिटी देख लड़कियाँ भी हो जायेंगी लट्टू। नोकिया काफी सालों से लोगों के बीच एक भरोसेमंद कंपनियों में से एक मानी जाती है। हालांकि, बीच में कहीं न कहीं नोकिया गायब सा हो गया था, लेकिन अब कंपनी फिर से धीरे-धीरे भारतीय बाजार में अपने पैर पसार रही है। सिर्फ फीचर फोन ही नहीं कंपनी के स्मार्टफोन भी मार्केट में लेटेस्ट फीचर्स के साथ आ रहे हैं।

यह भी पढ़िए – ग़दर फिल्म का यह छोटा बच्चा हो गया है अब बड़ा, कई हसीनाएँ है इस हैंडसम की दीवानी, लगा बैठी है अपना दिल

Nokia Magic Max में मिलने वाला स्टोरेज

Nokia Magic Max 6.9 सुपर AMOLED फुल टच स्क्रीन है, जिसमें 144hz रिफ्रेश रेट और 1440 x 3200 पिक्सल रेजोल्यूशन है। इसमें Corning Gorilla Glass का निर्माण देखने को मिलेगा। फोन 8GB रैम ,12GB रैम ऑप्शन और 256GB और 512GB के दो इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ आ सकता है।

यह भी पढ़िए – Tata की काली चिड़िया लग्जरी लुक में मार्केट में मचायेंगी तबाही, दमदार इंजन और फीचर्स से Creta की उड़ायेंगी नींद

Nokia Magic Max की शानदार कैमरा क़्वालिटी

Nokia के इस फ़ोन में आपको शानदार कैमरा क़्वालिटी देखने मिलने वाल है। इसमें पीछे की तरफ एक ट्रिपल कैमरा होता है, जिसमें प्राथमिक कैमरा 144MP मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 32 MP अल्ट्रा-वाइड लेंस + 5 MP डेप्थ सेंसर हो सकता है। इसमें 64 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Nokia Magic Max की संभावित कीमत

नोकिया का दमदार फोन भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। बताया जा रहा है कि भारत में नोकिया मैजिक मैक्स अगस्त 24, 2023 को लॉन्च हो सकता है। इसका वेस वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ हो सकता है। फोन की शुरुआती कीमत 32,990 रुपये हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *