इस छोटे से पंखे के आगे AC भी है फ़ैल, तपती गर्मी से दिलायेंगा मिनटों में राहत, कीमत भी है कम

0

इस छोटे से पंखे के आगे AC भी है फ़ैल, तपती गर्मी से दिलायेंगा मिनटों में राहत, कीमत भी है कम। Orient ने भारत का पहला क्लाउट कूलिंग फैन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 15,999 रुपये है। हालांकि, अमेजन से इसे कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। इस फैन को क्लाउडचिल टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। यह कमरे के टैम्प्रेचर को 12 डिग्री सेल्सियस तक कम कर देता है।

यह भी पढ़िए – बकरी पालन का बिज़नेस कर देंगा मालामाल, सरकार दे रही है 75% सब्सिडी

Orient Cloud 3 fan के फीचर्स

Orient Cloud 3 fan के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको रिमोट कंट्रोल, इजी मूव के लिए व्हील, 350 mm का स्वाईप साइज, 125 W की मोटर मिलती है। आपको बता दें ओरिएंट का ये फैन दो कलर ऑप्शन वाइट और ब्लैक कलर में आता है। Orient Cloud 3 में एक इन-बिल्ट क्लाउड चैंबर दिया गया है, जो पानी को क्लाउड में परिवर्तित करता है और तुरंत हवा को ठंडा कर देता है. पंखे के ब्लेड इस हवा को पूरे कमरे में फैलाने में मदद करते हैं. इसके अलावा यह साइलेंट ऑपरेशन फीचर के साथ आता है. यानी कि फैन कोई शोर नहीं करेगा.

यह भी पढ़िए – रतन टाटा की चहेती कार Tata Nano आ रही है नए अवतार में, मार्केट में आते ही Alto का होंगा काम तमाम

Orient Cloud 3 fan की खासियत

इस पंखें की खास बात यह है कि जब यह चलता है तो इसमें निकलते हुए क्लाउड आप देख सकते हैं, क्योंकि इसमें पानी भरा हुआ होता है जिसके कारण ऐसा महसूस कर सकते हैं। इस पंखे में 4.5 लीटर का वाटर टैंक है, जो 8 घंटे तक चलता है। और ज्यादा ठंडक के लिए पानी में बर्फ या फिर वातावरण में खुशबू फैलाने के लिए पानी में डाली जाने वाली सुगंध का भी उपयोग किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed