इस Desi Jugaad से भीषण गर्मी में कूलर भी देंगा AC जैसी ठंडी ठंडी हवा, खर्चा है सिर्फ 10 रूपये का

इस Desi Jugaad से भीषण गर्मी में कूलर भी देंगा AC जैसी ठंडी ठंडी हवा, खर्चा है सिर्फ 10 रूपये का। भारत देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. यहाँ लोग कुछ न कुछ जुगाड़ लगाकर नए नए अविष्कार करते है। बढ़ती भीषण गर्मी के इस मौसम में जहां लोग झन्ना देने वाली धूप और लू से परेशान हैं. वहीं इस गर्मी में भी सर्दी का आनंद लेने के लिए एक शख्स ऐसा तिकड़म भिड़ाया है, जिसे देखकर आप भी शख्स के इस देसी जुगाड़ की तारीफ करते नहीं थकेंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे शख्स ने मात्र 10 रुपए खर्च कर के पुराने कूलर से एसी की हवा निकाल दी. इस वीडियो को देखकर लोग जहां हैरत में हैं, वहीं कुछ यूजर्स गर्मी में राहत दिलाने वाले इस कमाल के वीडियो को देख शख्स के टैलेंट के मुरीद हो रहे हैं. आप भी वीडियो देख बोलेगे क्या तो दिमाग है।

इस देशी जुगाड़ से मिलेंगी ठंडी हवा
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते है. जिसमे लोग देशी जुगाड़ लगाकर बेकार चीजों को कुछ न कुछ जुगाड़ लगाकर काम में लगा लेते है। इस वीडियो में मात्र 10 रुपये से शख्स ने जो कारनामा कर दिखाया है, वो यकीनन काबिले तारीफ है. वहीं कुछ यूजर्स तो इस देसी जुगाड़ को ट्राई भी करना चाहते हैं और गर्मी से तपतपाते इस मौसम में AC की हवा का आनंद लेना चाहते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे शख्स कुछ मटकों को तोड़कर उन्हें कूलर में डाल देता है. इसके बाद एक मटके में पाइप फिट कर कूलर में पानी भर देता है. फिर कूलर ठंडी ठंडी हवा देता है।
यह भी पढ़िए – मार्केट में फिर अपना रंग ज़माने आ रही है Honda Activa 7G, एडवांस टेक्नोलॉजी से Hero के स्कूटर का करेंगी सफाया

यह वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल
यह मटके वाला देशी जुगाड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर कई व्यू आ चुके है। इस वीडियो को देखने के लिए आपको इंस्टाग्राम के jasvir_engineer_offical अकाउंट पर देख सकते हो। यह वीडियो इन दिनों आपके भी काम आ सकता है, इसी साल 20 मई को शेयर किए गए इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘घर पर बना हुआ AC सिर्फ 10 रुपये में.’ 5 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 8 लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स शख्स की हुनर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. आये दिन कई वीडियो वायरल होते रहते है।