Isha Ambani अपने जुड़वा बच्चों को लेकर आई मुंबई, नाना मुकेश अम्बानी ने किया ग्रैंड वेलकम, देखिये किसके समान दिखते है ट्विंस

Isha Ambani : इंडिया के सबसे अमीर BUSINESS मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी, ईशा अंबानी ने हाल ही लॉस एंजेलेस में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. फिलहाल ईशा पहली बार अपने ट्विंस के साथ भारत आई हैं.

Isha के स्वागत में अंबानी परिवार के घर को सजाया गया है. बेटी ईशा और उनके बच्चों के ग्रैंड वेलकम के लिए अंबानी फैमिली ने स्पेशल तैयारी …
यह भी पढ़िए – Poultry Farm का बिज़नेस शुरू कर करे हर महीने लाखो की कमाई, सरकार दे रही है सब्सिडी और 0% पर लोन

बेटी ईशा को एयरपोर्ट पर लेने के लिए नीता अंबानी और मुकेश अंबानी भी स्पेशली पहुंचे थे।इस दौरान परिवार ने घर को भी डेकोरेट किया जहां ईशा और उनके नन्हे मुन्नों का ग्रैंड वेलकम किया गया। इस दौरान अंबानी और पीरामल परिवार मौजूद रहा।

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर ईशा अंबानी की घर वापसी और उनके जुड़वा बच्चों की ये क्यूट लेटेस्ट तस्वीरें काफी छा रही हैं.
यह भी पढ़िए – नए शानदार फीचर्स और बेजोड़ मजबूती के साथ एक बार फिर वापसी हो रही है Tata Indica की, लुक देख हो गए सब हैरान
नवंबर में ईशा अम्बानी ने दिया था जुड़वां बच्चों को जन्म (Isha Ambani gave birth to twins in November)

परिवार की तरफ से ये जानकारी दी गई थी कि 19 नवंबर को ईशा ने जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया है, जिसमें एक बेटा और एक बेटी है। स्टेटमेंट में कहा गया था कि- ईशा और आनंद पीरामल (Isha Ambani Husband) को ट्विन्स बेबी हुए हैं और मां ईशा के साथ उनके दोनों बच्चे स्वस्थ हैं। बेटे का नाम कृष्णा और बेटी का नाम आदिया है।