खेबड़ियो को HD फोटू क्वालिटी से मदहोश करने आ गया Oppo का शानदार स्मार्टफोन, देखे इसके शानदार फीचर्स और कीमत

0
oppo a38

खेबड़ियो को HD फोटू क्वालिटी से मदहोश करने आ गया Oppo का शानदार स्मार्टफोन, देखे इसके शानदार फीचर्स और कीमत। चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो द्वारा हाल ही के दिनों में अपना नया शानदार स्मार्टफोन Oppo A38 को मार्केट में पेश कर दिया है।

यह भी पढ़िए – TVS Raider की शांति भंग कर देंगी Bajaj CT 125X, दमदार इंजन के साथ मिलते है लाजवाब फीचर्स भी

Oppo A38 में मिलने वाला डिस्प्ले

Oppo A38 के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.56 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1612×720 है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसकी पीक ब्राइटनेस 720 निट्स तक है। यह ड्यूल नैनो सिम सपोर्ट करती है। इसमें एंड्रॉइड 13 पर आधारित ColorOS 13.1 पर काम करता है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 SoC से लैस है। इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

खेबड़ियो को HD फोटू क्वालिटी से मदहोश करने आ गया Oppo का शानदार स्मार्टफोन, देखे इसके शानदार फीचर्स और कीमत

Oppo A38 में मिलती है DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी

यदि हम बात करे Oppo के इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी के बारे में तो Oppo A38 में एक f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का मुख्य कैमरा है, जो कलात्मक शॉट्स के लिए 2MP पोर्ट्रेट लेंस द्वारा समर्थित है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP का कैमरा भी उपलब्ध है.

यह भी पढ़िए – TATA की मस्ती निकालने Hyundai ने मार्केट में पेश की अपनी Mini SUV, दमदार माइलेज के साथ No. 1 फीचर्स

Oppo A38 में मिलती है शानदार बैटरी पावर

Oppo A38 में एक बड़ी 5,000mAh की बैटरी है जो 33W SuperVOOC चार्जिंग के साथ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एक यूएसबी-सी पोर्ट और हेडफोन के लिए 3.5 मिमी ऑडियो जैक के साथ आता है. इसके अतिरिक्त, इसमें एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.

खेबड़ियो को HD फोटू क्वालिटी से मदहोश करने आ गया Oppo का शानदार स्मार्टफोन, देखे इसके शानदार फीचर्स और कीमत

Oppo A38 की कीमत

यदि बात करे Oppo के इस दमदार स्मार्टफोन की कीमत की तो Oppo A38 अब मलेशिया में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। यह RMB 599 की आकर्षक कीमत पर आता है, जो लगभग 10,500 रुपये है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *