खुखार खलनायक अमरीश पूरी की बेटी ने खूबसूरत फिगर से सोशल मिडिया पर लगाई आग, खूबसूरती के आगे रश्मिका मंदना की भी छुट्टी

खुखार खलनायक अमरीश पूरी की बेटी ने खूबसूरत फिगर से सोशल मिडिया पर लगाई आग, खूबसूरती के आगे रश्मिका मंदना की भी छुट्टी। बॉलीवुड के खुखार विलेन अमरीश पूरी को आज हर कोई जनता है। यह काफी सालों से फिल्मों में काम कर रहे है। खुखार विलेन के साथ ही इस एक्टर ने कई फिल्म में कई शानदार रोल भी निभाए है। यह महान कलाकार अब तो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन इन दिनों अमरीश पुरी अपनी खूबसूरत बेटी की वजह से जरूर चर्चाओं में आ गए हैं। इनकी बेटी की अदाओं को जिस किसी ने भी देखा है वह इसका दीवाना हो गया है।

खुखार खलनायक अमरीश पूरी की बेटी ने खूबसूरत फिगर से सोशल मिडिया पर लगाई आग, खूबसूरती के आगे रश्मिका मंदना की भी छुट्टी
अमरीश पुरी की बेटी लगती है हुस्न की मलिका
बॉलीवुड का यह खलनायक भले ही इस दुनिया में नहीं है किन्तु इस एक्टर ने आज भी कई फैंस के दिलों में जगह बना ली है। जिसकी वजह से आज भी इस एक्टर को लोग याद करते ही। इस एक्टर ने पर्दे पर एक से बढ़कर ऐसे किरदार निभाए हैं जो लोगों के जेहन में लंबे समय के बाद भी ताजा है। हाल ही में यह अभिनेता इन दिनों तब चर्चा में आया है जब लोगों ने उनकी खूबसूरत बेटी नम्रता पूरी को देखा है। अमरीश पुरी के लाडली की खूबसूरत अदाएं देखकर सभी लोगों उनके दीवाने हो गए हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि वह हद से ज्यादा हसीन नजर आती है। इसकी खूबसूरती के आगे पूरा बॉलीवुड फ़ैल है।

खुखार खलनायक अमरीश पूरी की बेटी ने खूबसूरत फिगर से सोशल मिडिया पर लगाई आग, खूबसूरती के आगे रश्मिका मंदना की भी छुट्टी
नम्रता की खूबसूरती का हर कोई है दीवाना

अमरीश पुरी की खूबसूरत बेटी नम्रता पुरी की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। पढाई की बात करे तो इन दिनों नम्रता पुरी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है और उनसे जब यह पूछा गया कि इतनी खूबसूरत हो कर भी वह फिल्मों में क्यों नहीं आती तब उनके जवाब ने लोगों के दिलों को जीत लिया है। दरअसल नम्रता पुरी ने खुद बताया कि जब उनके पिता बॉलीवुड में सक्रिय थे तब खुद वह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी बॉलीवुड की फिल्मों में काम करें। इसी वजह से इतनी खूबसूरत होकर भी वह खुद को बॉलीवुड की गलियों से दूर रखती है जिसे जानकर सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि इतनी हसीन हो कर भी नम्रता ने खुद को बॉलीवुड से दूर कर रखा है जिससे उनके संस्कारों का साफ पता चलता है। इन दिनों नम्रता काफी चर्चा में है। इनकी आये दिन सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें देखने मिलती है।