KIA Carens को कड़ी टक्कर देने आ रही है नई Maruti Engage, तूफानी फीचर्स के साथ होंगी मार्केट में रॉयल एंट्री

0
maruti engage

KIA Carens को कड़ी टक्कर देने आ रही है नई Maruti Engage, तूफानी फीचर्स के साथ होंगी मार्केट में रॉयल एंट्री। देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चर इस साल के जून या जुलाई में अपने लेटेस्ट और सबसे महंगे मॉडल, टोयोटा हाइक्रॉस-बेस्ड एमपीवी को लॉन्च करने की योजना बना रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने भारत में Engage नाम का ट्रेडमार्क किया है. संभावना है कि ये मारुति के प्रीमियम एमपीवी का नाम होगा. ये नया एमपीवी मारुति सुजुकी और टोयोटा के बीच पार्टनरशिप के तहत एक और बैज-इंजीनियर प्रोडक्ट होगा.

यह भी पढ़िए – विदेशी फोन को दिन में तारे दिखाने आ रहा है देशी स्मार्टफोन Lava Blaze 1X 5G, मिलेंगी चकाचक कैमरा क़्वालिटी

Maruti Engage में मिलेंगे आपको नए दमदार फीचर्स

इस गाड़ी में आपको बहुत से नए अपडेट देखने मिलेंगे। नई मारुति एमपीवी में अलग इंटीरियर थीम हो सकती है, जबकि फीचर लिस्ट इनोवा हाईक्रॉस के जैसी होगी। इसका मतलब है कि यह इंडो-जापानी ऑटोमेकर की ओर से एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) पेश करने वाला पहला मॉडल होगा। इसमें 360 डिग्री कैमरा, ओटोमन फंक्शन के साथ दूसरी पंक्ति की सीटें, एक नया 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल पेन पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी होंगे।

यह भी पढ़िए – मंडी में गेहूँ के भाव में निरंतर उतार चढ़ाव जारी, 2000 से 2400 रुपये क्विंटल तक बिक रहा जानिए क्या है गेहूँ के ताजे रेट

Maruti Engage का दमदार इंजन

इस गाड़ी में आपको दमदार िंकजाना इंजन और पावर की बात करें तो Maruti Engage एमपीवी में हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन लगा होगा। यह इंजन 186 PS की मैक्सिमम पावर और 206Nm का पिक टार्क जेनरेट करेगा। इस इंजन को ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ रखा जा सकता है। वहीं, 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 174 PS की मैक्सिमम पावर और 205Nm का पिक टार्क जेनरेट करेगा। इसमें CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल सकते हैं। मारुति सुजुकी की अपकमिंग 7 सीटर एमपीवी की कीमत 18 लाख रुपये से 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

Maruti और Toyota मिल कर बना रहे है यह MPV

खास बात यह है कि इसे मारुति और टोयोटा दोनों ने मिलकर बनाया है। यह Innova Hycross पर आधारित होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मारुति ने अपनी इस नई कार के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है। जिसे अगले कुछ माह के भीतर की पेश किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed