किआ के छक्के छुड़ाने आ रही है Toyota Innova की स्टाइलिश लुक वाली कार,धाकड़ फीचर्स के साथ जानिए कीमत

0

किआ के छक्के छुड़ाने आ रही है Toyota Innova की स्टाइलिश लुक वाली कार,धाकड़ फीचर्स के साथ जानिए कीमत। टोयोटा की कम्पनी देश की प्रसिद्ध कंपनियों में से एक है। ये कम्पनी हर साल न्यू डिजाइन और लुक वाली कारो को पेश करती है। इस साल भी टोयोटा ने अपनी नई कार Toyota Innova Crysta को जल्द लॉन्च कर सकते है,रिपोर्ट की माने तो इस कार को मार्च या अप्रैल माह में पेश कर सकते है। आइये जानते है इस कार के बारे में,

Toyota Innova Crysta का स्टाइलिश लुक

टोयोटा की इस कार इसके किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इलेक्ट्रिकली-फोल्डिंग ओआरवीएम, ब्लैक क्लैडिंग के साथ व्हील-आर्क और 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, शानदार बोनट, क्रोम से घिरी एक बड़ी ट्रेपोजॉइडल ग्रिल, ब्लैक-आउट चिन के साथ बंपर और स्लीक हेडलाइट्स देखने को मिलते सकते है।और वहीं इसके बैक साइड की बात करे तो इस नई कार में शार्क-फिन एंटीना, विंडो वाइपर और रैप-अराउंड टेललाइट्स दी जा सकती है। जो मौजूदा मॉडल से बहुत ही स्टाइलिश और शानदार लुक है।

ये भी पढ़िए –KTM को जड़ से उखाड़ फेकने आ रही है Bajaj Pulser की नई बाइक,एडवांस फीचर्स और डेसिंग लुक के साथ देखे कीमत

Toyota Innova Crysta के धाकड़ फीचर्स

इस नई कार के धाकड़ फीचर्स की जानकारी दे तो इसमें आपको पॉवर स्टीयरिंग ,फ्रंट में पावर विंडो ,एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ,एयर कंडीशनर ,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल ,अलॉय व्हील ,ब्रेक असिस्ट ,हिल स्टार्ट असिस्ट , एबीएस के साथ ईबीडी, इंमोब्लाइजेर ,एंटी थ्रेफ्ट ,ऑटो डाउन ,मैनुअल एसी और 3-एसआरएस एयरबैग जैसे कई डिजिटल और आधुनिक फीचर्स देखने को मिल सकते है।

Toyota Innova Crysta का दमदार इंजन

Toyota Innova Crysta की इस कार के इंजन के बारे में बताये तो इस कार में आपको 2.4 लीटर डीजल का दमदार इंजन शामिल किया जा सकता है। जो 150bhp की अधिकतम पॉवर और 343Nm का पिक टॉर्क उत्पन्न कर सकता है ,साथ ही ये इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स भी जोड़ा जा सकता है। और टोयोटा की इस कार में 12.99 किलोमीटरप्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।

ये भी पढ़िए –Vivo का ये तगड़ा Drone स्मार्टफोन हवाई जहाज की तरह उड़ के खीचेगा फोटो, देखे इसके दमदार फीचर

Toyota Innova Crysta की कीमत

इस कार की कीमत कि बात करे तो इसकी कीमत लगभग 19 लाख रूपये एक्स शोरूम में हो सकती है ,और इसके टॉप मॉडल की कीमत 26 लाख रूपये रखी गई है। इस कार के लॉन्च होते ही इसका मुकाबला Mahindra Marazzo, Kia Carnival, MG Gloster, और Toyota Fortuner जैसी कारो से होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *