Nail Paints Design : लड़कियाँ एक बार ट्राय करे यह खूबसूरत डिजाइन वाले नेल आर्ट, देखते रह जायेंगे सब आपके हाथों को

0
लड़कियाँ एक बार ट्राय करे यह खूबसूरत डिजाइन वाले नेल आर्ट

Nail Paints Design : लड़कियाँ एक बार ट्राय करे यह खूबसूरत डिजाइन वाले नेल आर्ट, देखते रह जायेंगे सब आपके हाथों को। आजकल की महिलाओं को नेल पॉलिश करने का काफी शौक होता है। महिलाये हर उत्सव पर अपने हाथों को पर्फेक्ट लुक देने के लिए सही नेल पेंट का चुनाव करती है। जिससे उनके हाथों की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाये। आज हम आपको कुछ खास नई डिजाइन वाली लुक खास नेल पेंट्स के बारे में बताने जा रहे है। जो की आपको बहुत ज्यादा पसंद आ सकते है।

यह भी पढ़िए – KTM पर कहर बनकर टूटेंगी Yamaha की यह नई स्पोर्टी बाइक, दमदार इंजन और किलर लुक देख युवाओं भी करेंगे इसकी जमकर तारीफ

  • फ्रेंच मैनीक्योर नेल आर्ट डिजाइन: सबसे पॉपुलर समर नेल आर्ट डिजाइन जिसे लड़कियां अपने नाखूनों पर लगाना पसंद करती हैं, वह है फ्रेंच मैनीक्योर नेल आर्ट डिजाइन।

Nail Paints Design : लड़कियाँ एक बार ट्राय करे यह खूबसूरत डिजाइन वाले नेल आर्ट, देखते रह जायेंगे सब आपके हाथों को

  • ज़िगज़ैग नेल आर्ट डिज़ाइन: एक चमकदार नेल पॉलिश लगाएं और ज़िगज़ैग टेप को अपने नाखूनों पर लगाएं। बचे हुए हिस्से पर एक अलग रंग का नेल पेंट लगाएं और फिनिशिंग लुक के लिए बस एक क्लियर नेल पॉलिश लगाएं।
  • पोल्का डॉट्स बो नेल आर्ट डिज़ाइन: आज की दुनिया में, बो एक्सेसरीज़ बहुत चलन में हैं और वे आपकी अनामिका पर सुंदर दिखती हैं। अपने नाखूनों पर न्यूड बेस कोट या हल्का गुलाबी रंग लगाएं, टूथपिक की मदद से पोल्का डॉट्स लगाएं और नेल ग्लू की मदद से बो एक्सेसरी लगाएं। इसलिए, फिनिशिंग के लिए बस एक टॉप कोट लगाएं।

यह भी पढ़िए – iPhone की सारी मस्ती भुला देंगा VIVO का शानदार स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी से अंटियो को बनायेंगा दीवाना

Nail Paints Design : लड़कियाँ एक बार ट्राय करे यह खूबसूरत डिजाइन वाले नेल आर्ट, देखते रह जायेंगे सब आपके हाथों को

  • स्ट्राइप्ड नेल आर्ट डिज़ाइन: चमकीला, बनाने में आसान और नाखूनों पर कमाल का लगता है। खैर, स्ट्राइप्ड नेल आर्ट डिज़ाइन करने के लिए, नेल पॉलिश के कुछ चमकीले और ठंडे रंगों के साथ एक फ्रेंच मैनीक्योर लगाएं। आपको बस नेल आर्ट स्ट्रिपर पेन या पतले ब्रश की मदद से स्ट्राइप्स बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *