Mahindra Bolero को करारा जवाब देने आ रही है ट्रक जैसी ताकत वाली Tata Sumo, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे गजब के फीचर्स

0
Tata Sumo

Mahindra Bolero को करारा जवाब देने आ रही है ट्रक जैसी ताकत वाली Tata Sumo, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे गजब के फीचर्स। टाटा को पिछले साल टाटा सिएरा लॉन्च करने के लिए कहा गया था। इसका प्रोटोटाइप मॉडल भी पेश किया गया था। अब कंपनी जल्द ही नई Tata Sumo को लॉन्च करेगी। इसे 9 सीटर क्षमता के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसका सीधा मुकाबला पहले की तरह महिंद्रा बोलेरो से होने वाला है। टाटा ने हाल ही में अपने बयान में तीन नई एसयूवी पेश करने की बात कही जिसमें टाटा सिएरा, टाटा सफारी और टाटा सूमो शामिल हैं।

यह भी पढ़िए – Royal Enfield की नैया पार लगाने आ रही है नई Yamaha RD350, दमदार अपडेटेड इंजन के साथ करेंगी एंट्री

Tata Sumo जल्द करेंगी एंट्री

बात करे इसके लांचिंग के बारे में तो इससे पहले भी बोलेरो सालों में टक्कर देखने को मिलती थी। हर कोई बोलेरो और सूमो के फीचर्स और कीमत की तुलना करता था। अब जब सूमो के फिर से लॉन्च होने की खबर सामने आई है तो ग्राहक काफी खुश हैं। दोनों एसयूवी में 9 सीटर सेटिंग स्पेस मिलता है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में किसका मार्केट शेयर सबसे ज्यादा होता है।

Tata Sumo का दमदार इंजन

Tata Sumo के पॉवरफुल इंजन की बात की जाये तो इस धासु कार में आपको दमदार शक्तिशाली इंजन देखने मिलने वाला है। Tata Sumo में आपको 2936 सीसी के डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। आपको बता दें की पहले जब यह भारतीय बाजार में मौजूद थी। उस समय इसमें 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता था। इस एसयूवी को कंपनी ने BS4 इंजन के साथ भी अपडेट किया था। लेकिन बाद में कंपनी को इसे डिस्कंटीन्यू करना पड़ा। कंपनी लोगों की डिमांड के हिसाब से इस कार को मार्केट में वापस ला रही है।

यह भी पढ़िए – जबरदस्त फीचर्स के साथ Tata Punch को तड़ीपार करने आ रही है नई Maruti Alto800, दमदार इंजन के साथ मार्केट में करेंगी एंट्री

Tata Sumo में मिलेंगे शानदार फीचर्स

न्यू टाटा सूमो के स्ट्रांग फीचर्स की बात की जाये तो Tata Sumo में आपको बहुत से नए फीचर्स आपको देखने मिलने वाले है। इस कार में आपको क्रूज कंट्रोल, ADAS, सनरूफ, Bluetooth कनेक्टिविटी, बड़ी स्क्रीन का म्यूजिक सिस्टम, हैंड्स-फ्री मोबाइल फ़ोन रिसेप्शन, रूफ माउंटेड एसी, फॉग लैंप, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो जैसे चार्मिंग फीचर्स देखने को मिलेंगे। दमदार फीचर्स से आपकी भी यह पसंदीदा कार बन सकती है।

Tata Sumo की कीमत

Tata Sumo की कीमत की बात करे तो इस कार की कीमत की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद की जा रही है इस कार की कीमत 15 लाख के आस पास हो सकती है। इस कार का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे है। इस कार की मार्केट में एंट्री 2024 में हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *