मार्केट में एक बार फिर तबाही मचाने वापस आ रही है Tata Sumo, लग्जरी फीचर्स और दमदार माइलेज से मार्केट पर करेगी राज

Tata Sumo की साल 2023 में जबरदस्त वापसी! मार्केट में एक बार फिर तबाही मचाने वापस आ रही है Tata Sumo, लग्जरी फीचर्स और दमदार माइलेज से मार्केट पर करेगी राज नया लुक और लग्जरी फीचर्स देख Mahindra की Bolero भी शरमाई, टाटा सूमो के बारे में भला कौन नहीं जानता. हमने बचपन से लेकर बड़े होने तक इस एसयूवी को ग्राहकों के दिलों पर राज करते देखा है. साल 1994 में लॉन्च हुई Tata Sumo को साल 2019 तक बेचा गया है. शुरुआत में इसे 10 सीटर लेआउट में सिर्फ मिलिट्री और ऑफ रोडिंग के उद्देश्य से लाया गया था।
हालांकि बाद में बढ़ती डिमांड को देखते हुए आम लोगों के लिए भी Sumo की बिक्री की जाने लगी. अभी भी कई सरकारी अफसरों पर यह कार देखने को मिल जाती है. हाल ही में एक नई Tata Sumo का डिजिटल डिजाइन सामने आया है।
मार्केट में एक बार फिर तबाही मचाने वापस आ रही है Tata Sumo, लग्जरी फीचर्स और दमदार माइलेज से मार्केट पर करेगी राज

लुक और डिजाइन में हुए कुछ ऐसे बदलाव
यह दिखने में आपको Mercedes G Wagon या Mercedes G63 Rocket जैसी लग सकती है. इसके बॉक्सी हेडलाइट्स को स्टॉक रखा गया है और इसकी ग्रिल अब साटन ब्लैक में दी गई है. इसमें व्हील्स को अपग्रेड किया गया है. लो प्रोफाइल टायर्स का इस्तेमाल किया गया है. कार के हुड पर ब्लिंकर्स लगे हैं, रूफ पर लाइट्स लगी हैं और फेंडर वेंट्स दिए गए हैं. एग्जॉस्ट को साइड में निकाला गया है और एक स्पॉइलर भी मिलता है।
मार्केट में एक बार फिर तबाही मचाने वापस आ रही है Tata Sumo, लग्जरी फीचर्स और दमदार माइलेज से मार्केट पर करेगी राज

जानिए नई Sumo की मार्केट में वापसी के बारे में
पीछे वर्टिकल टेल लाइट्स हैं, जो टाटा सूमो की पहचान हुआ करती थीं. ये सभी एलिमेंट पहले से ही मस्कुलर Tata Sumo को और भी दमदार बना रहे हैं. आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐसी टाटा सूमो सड़क पर चलती हुई कितनी शानदार नजर आएगी. इस डिजाइन को तैयार किया है. हालांकि यह सिर्फ एक कॉन्सेप्ट डिजाइन है, जिसकी रियल वर्ल्ड में लॉन्च होने की कम ही संभावना है।