कातिलाना अदाओ में आ रही है 7 सीटर Maruti WagonR कम कीमत में ताबड़तोड़ इंजन और ललनटॉप फीचर्स के साथ करेंगी innova का सूपड़ा साफ

0
मार्केट मे तांडव मचाने आ रही है 7 सीटर Maruti WagonR कम कीमत में ताबड़तोड़ इंजन और ललनटॉप फीचर्स के साथ करेंगी innova का सूपड़ा साफ

Maruti WagonR 2023 :कातिलाना अदाओ में आ रही है 7 सीटर Maruti WagonR, कम कीमत में ताबड़तोड़ इंजन और ललनटॉप फीचर्स के साथ करेंगी innova का सूपड़ा साफ Maruti Suzuki देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है। इस समय ऑटो बाजार में मारुती की एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं। एक तरह से कहा जाए तो मारुती की कारें लोगों के दिलों पर हैं। इसलिए मारुती सुजुकी अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त कारें लाती रहती है। वहीं अब कंपनी अपनी पॉपुलर Wagon R को ज्यादा बड़े साइज में पेश करने वाली है, क्योंकि कंपनी अब Maruti Suzuki Wagon R 7 सीटर वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। हाल ही में रिपोर्ट आई, जिसमें बताया गया कि कंपनी ग्राहकों को जल्द ही ये तोहफा दे सकती है।

यह भी पढ़िए-Fortuner की हेकड़ी निकालने आ गई है MG Gloster नए अवतार में, दमदार फीचर्स देख आप भी नहीं रोक पावोगे अपने आप को खरीदने से

यह भी पढ़िए-ऑटोसेक्टर की रानी Maruti Alto 800 जल्द लेंगी ताबड़तोड़ एंट्री नए अंदाज़ में, कंटाप लुक और कातिलाना फीचर्स से Tata को देगी जबरदस्त टक्कर

Maruti WagonR 7 Seater का नया वैरिएंट

जानकारी के अनुसार, मारुति सुजुकी अपने सीटर वैगन आर को ऑटो शो 2023 में पेश कर सकती है। बता दें कि मारुति की वैगन आर देश की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है। ग्राहकों को इसका माइलेज और फीचर काफी पसंद आता है। इसी को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस कार का सेवन सीटर वेरिएंट भी लोगों को काफी पसंद आएगा। कंपनी WagonR 7 Seater को नए लुक और जबरदस्त फीचर्स से लॉन्च कर सकती है, बताया जा रहा है कि WagonR को 7 Seater में लाने से इसके साइज में बढ़ौत्तरी होना मुमकिन है। यह काफी कम कीमत में लॉन्च होगी और जल्द ही इसे भारत में भी बेचने के लिए लाया जाएगा।

कातिलाना अदाओ में आ रही है 7 सीटर Maruti WagonR कम कीमत में ताबड़तोड़ इंजन और ललनटॉप फीचर्स के साथ करेंगी innova का सूपड़ा साफ

Maruti WagonR 7 Seater का शानदार लुक

Maruti WagonR 7 Seater का शानदार लुक की यदि बात की जाये तो मारुती सुजुकी 5-सीटर वैगन आर की तुलना में 7-सीटर WagonR का लुक और भी स्टाइल काफी अलग है। कंपनी ने मारुती सुजुकी 7-सीटर WagonR के फ्रंट लुक में बदलाव किया है। इसके फ्रंट बंपर, ग्रिल, हेडलैंप, रियर बंपर और टैललैंप के डिजाइन काफी अलग हो सकता है। वहीं नई WagonR का बॉडी पैनल्स, डैशबोर्ड, फ्रंट सीट्स और कैबिन का लुक भी 5-सीटर वैगनआर की तरह होगा। इसमें अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे। जानकारियों के मुताबिक वैगन आर के इंटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। कंपनी से कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी। नई WagonR 7 Seaterर में पेट्रोल के साथ-साथ डीजल इंजन का भी विकल्प मिल सकता है। WagonR 7 Seater में मिलने वाला इंजन पहले सिलेरियो में इस्तेमाल किया जा चुका है।

Maruti WagonR 7 Seater का ताबड़तोड़ इंजन

Maruti WagonR 7 Seater का ताबड़तोड़ इंजन की यदि बात की जाये तो कंपनी ने Maruti Suzuki 7-सीटर वैगनआर में 1.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर इंजन दे सकती है। यह इंजन 82 Bhp की पॉवर और 113 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स जोड़ा जाएगा। वहीं कंपनी ने 7-सीटर वैगनआर में हाईब्रिड इंजन दे सकती है। वहीं माइलेज की बात करें तो इसमें जबरदस्त माइलेज देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़िए-किसान ने Desi Jugaad लगाकर बना ली निंदाई की मशीन, वीडियो देख आप भी रह जाओगे हैरान

Maruti WagonR 7 Seater Price

Maruti WagonR 7 Seater के कीमत की यदि बात की जाये तो वैगनआर के 5 सीटर वेरिएंट की भारत में कीमत 3.5 से 5.5 लाख रुपए के करीब है। वहीं मारुती 7-सीटर वैगनआर के टॉप की 6.5 लाख और R CNG की कीमत 6.3 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। हालांकि आप को बता दें कि कंपनी ने WagonR 7 Seater को लेकर कुछ ज्यादा जानकारी को रीविल नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *