Maruti Alto का किस्सा ख़त्म करने आ गई है नए अवतार में Tata Tiago, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलते है झन्नाट फीचर्स

0
Tata Tiago

Maruti Alto का किस्सा ख़त्म करने आ गई है नए अवतार में Tata Tiago, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलते है झन्नाट फीचर्स। टाटा मोटर्स अपनी गाड़ियों में कम कीमत में ज्यादा देने के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में कंपनी की एक पावरफुल कार है जिसमें पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों वर्जन आते हैं। हम बात कर रहे हैं Tata Tiago की। यह बिग साइज कार बेहद अट्रैक्टिव फ्रंट लुक और बूट स्पेस के साथ आती है।

यह भी पढ़िए – खेबड़ियों को मदहोश बनाने आ रहा है Motorola का शानदार कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन, मिलेंगा दमदार प्रोसेसर

Tata Tiago में मिलता है पॉवरफुल इंजन

Tata Tiago में पॉवरफुल इंजन दिया गया है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कार सड़क पर 86 PS की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क देती है। यह कार पांच कलर ऑप्शन Midnight Plum, Daytona Grey, Opal White, Arizona Blue और Flame Red में आती है। कार में 242 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। इस कार में बड़े टायर साइज मिलते हैं।

Tata Tiago का माइलेज भी है काफी शानदार

कार में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, जो सड़क पर धाकड़ पावर जेनरेट करता है। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन है। कार का सीएनजी मॉडल 73.5 PS की पावर और 95 Nm का टॉर्क देती है। कार का पेट्रोल मैनुअल वर्जन 20.01 kmpl की माइलेज देता है। कार का CNG वर्जन 26.49 km/kg की माइलेज देता है।

यह भी पढ़िए – Desi Jugaad : इस देशी जुगाड़ से आपकी कम खर्चे में होंगी गेहूँ की फसल की कटाई, देखे वायरल वीडियो

Tata Tiago के फीचर्स भी है लाजवाब

Tata Tiago में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में एंटी ब्रेकिंग सिस्टिम (ABS) और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। एबीएस अचानक ब्रेक लगाने पर टायरों को कंट्रोल करने में मदद करता है। Tata Tiago में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलती है। कार में सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।

Tata Tiago के वैरियंट और कीमत

यदि बात करे Tata Tiago मार्केट में 6 वैरियंट में आती है जो XE, XM, XT(O), XT, XZ और XZ+ है यह हैचबैक कार बाजार में शुरुआती कीमत 5.60 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार का टॉप मॉडल 8.15 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *