Maruti की राह बिगाड़ने Nissan ने लांच किया यह स्पेशल एडिशन, लग्जरी फीचर्स के आगे नहीं टिक सकेंगा कोई

Maruti की राह बिगाड़ने Nissan ने लांच किया यह स्पेशल एडिशन, लग्जरी फीचर्स के आगे नहीं टिक सकेंगा कोई। भारत में सस्ती एसयूवी का सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है. अब इसमें कुछ नए ऑप्शन भी जुड़ गए हैं. मारुति सुजुकी ने अपनी Fronx एसयूवी को लॉन्च कर दिया. हुंडई भी Hyundai Exter लाने की तैयारी में है. इस बीच निसान मोटर इंडिया ने मैग्नाइट का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. इसे Nissan Magnite Geza स्पेशल एडिशन नाम दिया गया है.

Nissan Magnite Geza का दमदार सुपर इंजन
आपको बता दे कि कंपनी की ओर से गेजा एडिशन में सिर्फ एक ही इंजन का विकल्प दिया गया है। इसमें एक लीटर पेट्रोल नॉन टर्बो इंजन मिलता है। जिसके साथ सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन को दिया गया है। इस इंजन से एसयूवी को 72 पीएस और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस इंजन के साथ कंपनी के मुताबिक एसयूवी को एक लीटर पेट्रोल में 18.75 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
यह भी पढ़िए – Mandi Bhav : गेहू के भाव में लगातार आ रही है तेजी, देखिये आज के मंडी भाव

Nissan Magnite Geza के फीचर्स
फीचर्स के मामले में तो यह गाड़ी बेस्ट है। इसमें आपको बहुत से नए अपडेटेड फीचर्स देखने मिलते है। इसमें ख़ास इन्फोटेनमेंट फीचर्स दिए जा रहे हैं. इसमें हाई-रिजॉल्यूशन वाला 22.86 सेंटीमीटर (9 इंच) टचस्क्रीन, वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड कारप्ले, प्रीमियम जेबीएल स्पीकर्स, ट्रजेक्टरी रियर कैमरा, ऐप-बेस्ड कंट्रोल्स के साथ एंबिएंट लाइटिंग, शार्क फिन एंटीना प्रीमियम बेज कलर सीट अपहोल्स्ट्री इत्यादि मिलते हैं.

Nissan Magnite Geza की कीमत
आज ऑटो सेक्टर में बहुत सी नई नई गाड़िया आ रही है। एक बार फिर मार्केट में nissan ने स्पेशल एडिशन को लॉच कर दिया है। Nissan Magnite Geza एडिशन को देश में 7.39 लाख रुपये की कीमत में (एक्स-शोरूम) लॉन्च किया गया है. नई कार के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. खरीदार इस कार के लिए 11,000 रुपये का भुगतान कर ऑर्डर दे सकते हैं. उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही अपने इस लेटेस्ट कार की डिलीवरी भी शुरू करेगी. मैग्नाइट के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत वर्तमान में 5.99 लाख रुपये से 11.02 लाख रुपये के बीच है.