Ninja जैसी बाइक की अक़ल ठिकाने लगा देंगी Yamaha की ये लाज़वाब बाइक, जानिए इसके रॉकेट इंजन और माइलेज के बारे में, जानिए क़ीमत

0
Yamaha M-15

Ninja जैसी बाइक की अक़ल ठिकाने लगा देंगी Yamaha की ये लाज़वाब बाइक, जानिए इसके रॉकेट इंजन और माइलेज, जानिए क़ीमत

आपको बता दे की आज के समय हर किसी को स्पोर्टी लुक बाइक काफी पसंद आती है। ऐसे में ऑटोमोबाइल की दुनिया में आजकल ग्राहकों की पहली पसंद स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक भी हुई है। ऐसे में ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए Yamaha ने अपनी नई स्पोर्टी लुक वाली बाइक Yamaha M-15 को अपडेट कर बाजार में पेश किया है। Yamaha M-15 बाइक में शानदार फीचर्स और पॉवरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। चलिए Yamaha M-15 नई बाइक के फीचर्स और इंजन के बारे में जानते है।

Yamaha M-15 look

अगर हम इसके फ़ीचर्स और क़्वालिटी के बारे में बात करे तो

नई Yamaha M-15 में आपको स्टेप-अप सीट, ट्विन DRLs के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, प्रोजेक्टर-स्टाइल हेडलाइट, एरोहेड-शेप्ड मिरर, साइड-स्लंग अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और ड्यूल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और साथ ही ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसी खूबियां देखने को मिल जाती है।

यह भी जानिए :- जवान लड़को को मदहोश कर रही है Hero Xtreme 125R, कम कीमत में लाजवाब फीचर्स इस बाइक को बना रहे और भी खास

Yamaha M-15 बाइक के फीचर्स के बारे में अगर आपको बताया जाये तो Yamaha M-15 बाइक में एक से बढ़कर एक स्टैण्डर्ड फीचर्स देखने को मिल जाते है। Yamaha M-15 बाइक में आपको एक LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर संकेत, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के अलावा इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आपको गियर पोजीशन सर्विस इंडिकेटर और स्टैंड लॉक इंडिकेटर जैसे स्टैण्डर्ड फीचर्स को शामिल किया गया है।

Yamaha M-15 का रॉकेट इंजन

अगर बात हम इसके सॉलिड इंजन की करे तो Yamaha M-15 बाइक में आपको 155 CC सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 10,000 rpm पर 18.1 hp का पावर और 7,500 rpm पर 14.2 nm का पीक टॉर्क जनरेट में सक्षम है। यामाहा कंपनी की इस बाइक के इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ देखने को मिल जाती है।

Yamaha M-15 माइलेज

अब हम आपको इसके माइलेज के बारे में बात करे

Yamaha MT-15 बाइक के माइलेज के बारे में आपको बताया जाये तो Yamaha M-15 बाइक लगभग 56.87 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी।

यह भी जानिए :- अगर हो बाइक के शौकीन तो जरूर पढ़ें मात्र 18 हजार में मिल रही Yamaha FZs, जानिए कैसे ख़रीदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *