Nissan की इस सस्ती कार Magnite ने ऑटोसेक्टर में मचाया कहर, शानदार फीचर्स के साथ Punch की बजाई पुंगी

0
nissan magnite

Nissan की इस सस्ती कार Magnite ने ऑटोसेक्टर में मचाया कहर, शानदार फीचर्स के साथ Punch की बजाई पुंगी। भारतीय मार्केट में सस्ती और अच्छी फीचर्स वाली एसयूवी की Demand बहुत तेजी से बढ़ रही हैं। जिसके कारण अब देश की शहरी सड़कों पर अब छोटी कारों की जगह बड़ी गाड़ियां जैसे SUV ज्यादा नजर आती हैं. एसयूवी गाड़ियां हैचबैक के मुकाबले में थोड़ी महंगी है.

यह भी पढ़िए – Hunter350 को जड़ से उखाड़ फेकने आ गया है TVS की बाइक जिसमे एडवांस फीचर्स ,शक्तिशाली इंजन मिलेगा और देखिए इसका धाकड़ लुक

Nissan Magnite का लुक है काफी शानदार

Nissan Magnite का लुक काफी शानदार है। इस कार में आपको दमदार इंजन के साथ ही कई शानदार फीचर्स भी देखने मिलते है। इस कार में आपको कम कीमत में बहुत कुछ देखने मिलता है। इस कार का बूट स्पेस भी काफी शानदार है। इस कार में आपको बहुत से वेरिएंट देखने मिलते है।

Nissan की इस सस्ती कार Magnite ने ऑटोसेक्टर में मचाया कहर, शानदार फीचर्स के साथ Punch की बजाई पुंगी

Nissan Magnite का इंजन भी है काफी शानदार

Nissan Magnite में दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया हैं। पहला 1.0-Liter तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड PETROL INGEN है, जो 72 PS की पावर और 96 NM का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है. दूसरा INGEN 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो PETROL INGEN जो 100 PS पावर और 160 NM टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल Gearbox स्टैंडर्ड दिया गया है जो इस कार को और भी बेहतर बनता है।

यह भी पढ़िए – Hunter350 को जड़ से उखाड़ फेकने आ गया है TVS की बाइक जिसमे एडवांस फीचर्स ,शक्तिशाली इंजन मिलेगा और देखिए इसका धाकड़ लुक

Nissan Magnite के नए शानदार फीचर्स

Nissan Magnite में आपको बहुत से नए शानदार फीचर्स देखने मिलते है। इसमें सभी वैरिएंट्स में इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का Digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा इसमें ABD के साथ ABS, डुअल फ्रंटल AIR BAG, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी Features भी दिए गए हैं।

Nissan की इस सस्ती कार Magnite ने ऑटोसेक्टर में मचाया कहर, शानदार फीचर्स के साथ Punch की बजाई पुंगी

Nissan Magnite की कीमत

Nissan Magnite की कीमत की बात करे तो यह 5.84 रु लाख से शुरू होकर रु10.96 लाख तक जाती है। और TOP वेरिएंट Nissan Magnite टर्बो CCTV XV प्रीमियम ऑप्शनल ड्यूल टोन की प्राइस ₹ 10.96 लाख है। या इससे उप्पर भी जा सकती हैं। इसकी माइलेज की बात करे तो कंपनी दावा करती हैं की यह 20 kmpl का माइलेज देगी। इस कार का मुकाबला आपको Creta और Punch से देखने मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *