Nissan Magnite की बादशाहत ख़त्म करने आ रही है sunroof वाली Hyundai Exter, दमदार फीचर्स और इंजन देख आप भी ठान लोंगे इसी की लेने का

0
Hyundai Exter

Nissan Magnite की बादशाहत ख़त्म करने आ रही है sunroof वाली Hyundai Exter, दमदार फीचर्स और इंजन देख आप भी ठान लोंगे इसी की लेने का। आज मार्केट में बहुत सी नई गाड़िया देखने मिल जायेंगी। हुंडई मोटर इंडिया अगले महीने 10 जुलाई 2023 को अपनी एक्सटर एसयूवी को देश में लॉन्च करेगी. इसके साथ ही कंपनी माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करेगी. कंपनी ने इसके वेरिएंट्स, इंजन और सेफ्टी फीचर्स का खुलासा किया है. यह एसयूवी मॉडल लाइनअप में कुल 15 वैरिएंट (8 पेट्रोल मैनुअल, 5 पेट्रोल ऑटोमैटिक और 2 CNG) में आएगी. यह EX, EX (O), S, S (O), SX और SX (O) जैसे कुल छह ट्रिम्स में शामिल होगी. इसमें आपको बहुत से नए फीचर्स देखने मिलेंगे।

यह भी पढ़िए – LED Light : यह छोटा सा सस्ता लाइट देता है 50 लाइट जितनी रोशनी, बैटरी भी करती है कई घटों काम

Hyundai Exter का दमदार इंजन

अगर इसके इंजन की बात की जाए तो Hyundai Exter में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें एक 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन और एक 1.2-लीटर बाय-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन शामिल है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एएमटी यूनिट आएगा।

यह भी पढ़िए – कॉलेज के युवाओं की पसंदीदा बाइक स्पोर्टी लुक वाली TVS Apache मिल रही है 30 हजार रूपये में , देखिये क्या है ऑफर

Nissan Magnite की बादशाहत ख़त्म करने आ रही है sunroof वाली Hyundai Exter, दमदार फीचर्स और इंजन देख आप भी ठान लोंगे इसी की लेने का

Hyundai Exter में मिलेगा सनरूफ

आज कल बहुत सी गाड़ियों में सनरूफ दिया जा रहा है। इस गाड़ी में भी आपको सनरूफ देखने मिलेंगा। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ह्यूंदै एक्सटर में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स को भी दिया जाएगा। इनमें वॉयस इनेबल्ड स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरुफ, डैशकैम के साथ ड्यूल कैमरा भी होगा। जिसमें 5.84 सेमी की स्क्रीन भी मिलेगी। इसमें स्मार्टफोन एप बेस्ड कनेक्टिविटी होगी और मल्टीपल रिकॉर्डिंग मोड्स भी मिलेंगे।

Nissan Magnite की बादशाहत ख़त्म करने आ रही है sunroof वाली Hyundai Exter, दमदार फीचर्स और इंजन देख आप भी ठान लोंगे इसी की लेने का

Hyundai Exter की कर सकते है बुकिंग

आपको यह गाड़ी जल्द ही मिलना शुरू हो जायेंगी। ऑल न्यू हुंडई एक्स्टर माइक्रो एसयूवी को खरीदने के लिए ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन इसकी बुकिंग कर सकते हैं या अपने नजदीकी हुंडई डीलरशिप पर जाकर ऑफलाइन इसकी बुकिंग करा सकते हैं। हुंडई एक्टर के लिए कंपनी ने 11 हजार रुपये का बुकिंग अमाउंट तय किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *