Fortuner सात समुन्दर पार पहुंचाने आ रही है नए किलर अवतार में Nissan X Trail, दमदार फीचर्स देख लोगों की उमड़ पड़ेंगी भीड़

0
Nissan X Trail

Fortuner सात समुन्दर पार पहुंचाने आ रही है नए किलर अवतार में Nissan X Trail, दमदार फीचर्स देख लोगों की उमड़ पड़ेंगी भीड़। फॉर्च्यूनर कार देश की सबसे पसंदीदा SUV कार में से एक है और कई कंपनियां इसे टक्कर देने के लिए अपनी कार पेश कर चुकी है। इस बार निशान जो कि किफायती कीमत में ज्यादा फीचर देने वाली कंपनी मानी जाती है, अपनी एसयूवी सेगमेंट में एक नई कार लेकर आ रही है। जिसका नाम Nissan X Trail है। जो की बेहद ही खतरनाक लुक में मार्केट में एंट्री कर सकती है।

यह भी पढ़िए – Nissan Magnite की बादशाहत ख़त्म करने आ रही है sunroof वाली Hyundai Exter, दमदार फीचर्स और इंजन देख आप भी ठान लोंगे इसी की लेने का

नई Nissan X Trail के दमदार फीचर्स

इसका सीधा मुकाबला फॉर्च्यूनर से हो सकता है तो कंपनी इसमें दमदार फीचर्स दे सकती है। Nissan X-Trail में Advanced Driver-Assistance Systems (ADAS) लेन-कीप असिस्ट, डिर्पाचर वार्निंग, traffic sign recognition, क्रूज कंट्रोल और इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसी फीचर्स एडवांस मिलते हैं।

यह भी पढ़िए – LED Light : यह छोटा सा सस्ता लाइट देता है 50 लाइट जितनी रोशनी, बैटरी भी करती है कई घटों काम

नई Nissan X-Trail का धाकड़ इंजन

Nissan X-Trail पांच सीटर एसयूवी कार है। माना जा रहा है कि साल के अंत तक यह इंडियन कार बाजार में मिलने लगेगी। इस कार में कंपनी ने 1995 CC का धाकड़ इंजन लगाया है, जो शहर के अलावा ऑफरोडिंग में भी दमदार पावर देगा। इसका पावरफुल इंजन 142.0 Bhp की पावर क्षमता रखता है।

Fortuner सात समुन्दर पार पहुंचाने आ रही है नए किलर अवतार में Nissan X Trail, दमदार फीचर्स देख लोगों की उमड़ पड़ेंगी भीड़

कच्चे रास्तों को भी चीरते हुए करेंगी पार

निशान की यह कार ऑल व्हील ड्राइव (AWD) कार हैं। इसमें हर समय आगे या पीछे के पहिए में पावर पहुंचती रहती है। इसी के चलते यह खराब रास्तों में आसानी से निकलने में सक्षम है। इसमें 1.5-लीटर टर्बों पेट्रोल मिलने का अनुमान है।

Fortuner सात समुन्दर पार पहुंचाने आ रही है नए किलर अवतार में Nissan X Trail, दमदार फीचर्स देख लोगों की उमड़ पड़ेंगी भीड़

नई Nissan X-Trail का मुकाबला

टोयोटा की फॉर्च्यूनर एमजी की ग्लोस्टर से मुकाबला करने के लिए Nissan X-Trail कार पेश की जा रही हैं। कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक हेड-अप डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड फ्रंट सीट्स और आठ तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed