Cement Rate : अब सपनों का महल बनाना हुआ और भी आसान, सीमेंट के भाव में आई भारी गिरावट

Cement Rate : अब सपनों का महल बनाना हुआ और भी आसान, सीमेंट के भाव में आई भारी गिरावट। बढ़ती हुई महगांई के बीच राहत भरी खबर आने वाली है सीमेंट के भाव में आपको भारी कमी देखने मिलने वाली है। यह आपके लिए घर बनाने का शानदार मौका है। सीमेंट के भाव में कुछ ही दिन में बड़ा बदलाव होने वाला है। जिससे आपका सपनो का महल कम बजट में बनकर तैयार हो जायेंगा।
यह भी पढ़िए – Kavita Bhabhi की इस बोल्ड webseries को देखे दरवाजे की कुंडी लगाकर, कविता भाभी ने कर दी है सारी हदे पार
सीमेंट के भाव में देखने मिलेंगी कमी
क्रिसिल का मानना है कि आने वाले समय में 3 फीसदी तक की कमी आ सकती है। हालांकि वर्तमान में सीमेंट की कीमतें उच्च स्तर पर हैं। क्रिसिल के हवाले से कहा है कि चालू वित्त वर्ष में सीमेंट के भाव में गिरावट देखने को मिलेगी। बीते वर्ष में सीमेंट के भाव में सालाना 4 फीसदी बढ़ोतरी हुई थी। पिछले वित्त वर्ष के दौरान सीमेंट की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया था और 50 किलो वाले बोरे की कीमत 391 रुपये पर पहुंच गई थी।
यह भी पढ़िए – VIVO का गुरुर तोड़ने आ रहा है ONEPLUS का नया स्मार्टफोन, चकाचक कैमरा क़्वालिटी देख आप भी करने लगेंगे तारीफ करने
घर बनाने वालो को मिलेंगी राहत
सीमेंट के भाव में कमी आने से घर बनाने वालो को राहत मिल जाएँगी। सीमेंट के भाव काफी समय से कम ही नहीं हो रहे थे। पिछले साल तो सीमेंट के भाव आसमान छू रहे थे। इस साल सीमेंट के भाव में थोड़ी कमी देखी गई थी। अब आने वाले समय में सीमेंट के भाव में और भी कमी आने वाली है। जिससे अब सपनो का महल कम कीमत में आसानी से बन जायेंगा।