नए अवतार में वापसी हो रही है Mahindra XUV500 नए फीचर्स के साथ मार्केट में करेंगी रॉयल एंट्री, इन गाड़ियों का करेंगी सूपड़ा साफ़

0
Mahindra XUV500

Mahindra XUV500 : महिंद्रा एक नई एसयूवी की पर कार्य कर रही है। कंपनी के डिजाइन हेड प्रताप बोस ने अपकमिंग नई महिंद्रा एसयूवी का पहला टीजर भी जारी कर दिया है। बता दें कि Mahindra XUV500 को एक छोटे सी-सेगमेंट SUV के रूप में वापस लाने की तैयार हो रही है। यह एसयूवी स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी700 के बिल्कुल नीचे होगी। नई एक्सयूवी 500 लॉन्च होने के बाद क्रेटा,सेल्टोस, ग्रैंड विटारा जैसे आधुनिक व तकनीक से भरपूर प्रतिस्पर्धियों को टक्कर देगी।

    Mahindra XUV500 टीजर जारी (Mahindra XUV500 teaser released)

    XUV500 को पहली बार 2011 में लॉन्च किया गया था, जब यह आधुनिकता का पर्याय था। नया मॉडल भी सभी आधुनिक फीचर से लैस होगा। भले ही Mahindra ने अपकमिंग व्हीकल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, मगर रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह आवश्यक मोडिफिकेशन के साथ मौजूदा Mahindra SUV प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है। संभावना है कि महिंद्रा XUV300 के आर्किटेक्चर के एक्सटेंडेड वर्जन का उपयोग करेगा। बी-सेगमेंट साइज से सी-सेगमेंट साइज में स्लॉट करने के लिए मोडिफाइड प्लेटफॉर्म में बड़े आयाम और लंबा व्हीलबेस हो सकता है। महिंद्रा के डिजाइन हेड प्रताप बोस ने इस अपकमिंग नई एसयूवी का टीजर शेयर किया है।

    यह भी पढ़िए – PM Yuva Yojana:युवाओ के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी मोदी सरकार की इस योजना के तहत मिलेंगे 50 हजार रुपये हर महीने के, ऐसे करे आवेदन

    Mahindra XUV500 डिजाइन (Mahindra XUV500 Design)

    कंपनी के प्रोडक्ट लाइनअप में, नई Mahindra XUV500 (कोडनेम – S301) XUV300 के ऊपर और XUV700 के नीचे होगी. यह XUV700 के साथ अपने प्लेटफॉर्म को शेयर करेगा और प्रताप बोस की अध्यक्षता वाली महिंद्रा ऑटोमोटिव डिजाइन यूरोप (M.A.D.E) टीम ने डिजाइन किया है. SUV के इंजन सेटअप में Mahindra XUV300 सबकॉम्पैक्ट SUV से लिया गया 1.2L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल यूनिट शामिल हो सकता है. उम्मीद की जा रही है कि कार निर्माता नई XUV500 में बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, मल्टीपल एयरबैग और अन्य उन्नत सुविधाओं के साथ पैक करेगा.

    Mahindra XUV500 के फीचर्स (Features of Mahindra XUV500)

    Mahindra XUV500 के संभावित फीचर्स की बात करें, तो इसमें सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, 7 एयरबैग, LED हेडलाइट्स, LED DRls के साथ हवादार सीटें भी होने की उम्मीद है। इस एसयूवी का डिजाइन भी XUV700 और नई Scorpio से मिलते-जुलते हो सकते हैं। बात जब सेफ्टी की आती है, तो फिर महिंद्रा की SUV बेहतर क्रैश सेफ्टी रेटिंग के साथ आती हैं।

    यह भी पढ़िए – Maruti अपनी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली ये धासु 7 सीटर EECO लांच करने जा रही है, फीचर्स में bolero फेल कीमत में Innova से आधी

    Mahindra XUV500 के पावरट्रेन (Mahindra XUV500 Powertrain)

    ​​पावरट्रेन की बात करें, तो अपकमिंग XUV500 को XUV300 के 1.5-लीटर डीजल इंजन का रिवाइज्ड वर्जन मिल सकता है। इसे 2023 में आने वाले कड़े BS6 फेज II उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए तैयार है। इसके साथ ही यह भी हो सकता है कि एक नए 1.5-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 161 bhp के साथ आने की उम्मीद है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। अपने पारंपरिक आईसी-इंजन के साथ इसे आने वाले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक अवतार में भी आने की उम्मीद है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You may have missed