OnePlus की स्मार्ट TV पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, मिलेंगे एक से बढ़कर एक नए फीचर्स, कीमत मात्र इतनी

OnePlus की स्मार्ट TV पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, मिलेंगे एक से बढ़कर एक नए फीचर्स, कीमत मात्र इतनी। OnePlus ने अपने स्मार्ट टीवी OnePlus TV 40 Y1S को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है। आज पहली बार इस टीवी को ओपन सेल के तहत बिक्री के लिए उपलब्ध किया गया है। वनप्लस टीवी 40 वाई1एस की पहली सेल में कंपनी कई ऑफर्स और डिस्काउंट दे रही है। इस टीवी को वनप्लस की ऑफिशियल साइट, अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट के साथ अन्य ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
OnePlus TV 40 Y1S की कीमत
भारत में One plus टीवी 40 वाई1एस की कीमत 21,999 रुपये से शुरू होती है। इसे कुछ दिन पहले 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। टीवी को भारत में OnePlus.com, Amazon, Flipkart और अन्य प्रमुख ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, ICICI Bank Debit/Credit Card ग्राहक नए वनप्लस टीवी की खरीदारी पर 1500 रुपये तक की तत्काल बैंक छूट का लुफ्त उठा सकते हैं।
यह भी पढ़िए – Bajaj CT110X ने मार्केट में मचाया तांडव जबरदस्त लुक कंटाप माइलेज के साथ बनेंगी ऑटो सेक्टर की रानी
OnePlus TV 40 Y1S के फीचर्स
OnePlus TV 40 Y1S स्मार्ट टीवी में 40 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमें फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसका पिक्सल रेजॉल्यूशन 1920×1080 है। टीवी में HDR 10, HDR10+ और HLG सपोर्ट दिया गया है। टीवी में क्वॉड कोर MediaTek MT9216 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। इसमें 1GB की रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है। टीवी एंड्रॉइड टीवी 11 के साथ OxygenPlay 2.0 पर काम करती है।