Cooler : पुराना कूलर भी देंगा अब AC जैसी ठंडी हवा, बस कर ले आज ही यह छोटा सा काम

Cooler : पुराना कूलर भी देंगा अब AC जैसी ठंडी हवा, बस कर ले आज ही यह छोटा सा काम। गर्मी का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में अगर आपने अभी-अभी कूलर निकाला है और इसे चला कर भी देख लिया है लेकिन इसकी कूलिंग काफी कम है तो अब आपको नया कूलर खरीदने की जरूरत नहीं है. दरअसल कोई भी कूलर जैसे लंबे समय तक इस्तेमाल ना किया गया हो उसमें ऐसा देखने को मिलता है कि जब आप इसे चलाते हैं तो वह ठंडक नहीं देता है. तो इसके लिए आज हम कुछ सेटिंग्स लेकर आए हैं. इन सेटिंग्स को जानने के बाद आपको ठंडक के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा और पुराना कूलर भी ऐसी दोगुनी ताकत से ठंडक देंगा। जिससे आपको गर्मी से राहत मिल जायेंगी।
यह भी पढ़िए – अब तक की सबसे बोल्ड सीन से भरपूर इस Webseries ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, गलती से भी नहीं देखे परिवार वालो के साथ
पुराना कूलर भी देंगा अब AC जैसी ठंडी हवा, बस कर ले आज ही यह छोटा सा काम
कूलर में लगाए नई खस

आपको वता दे की खस की घास किसी भी कूलर में सबसे जरूरी होती है क्योंकि जब पानी इस पर गिरता है और हवा अंदर आती है तभी आपको ठंडक महसूस होती है लेकिन कई बार आप ऐसा करते हैं कि इन्हें बदलवाना भूल जाते हैं. पुरानी घास लगी रहने से यह आपको अच्छी ठंडी हवा नहीं देता है और आपको ठंडक नहीं मिल पाती है लेकिन आप जब नई घास लग जाते हैं तब ठंडक आपको ज्यादा मिलेंगी।
यह भी पढ़िए – नए अवतार में Maruti Alto की एंट्री से मार्केट में आयेंगा तूफ़ान, दमदार फीचर्स से kwid का करेंगी मार्केट से सफाया
पंप को चेक करना होता है जरूरी
कूलर में इस्तेमाल होने वाला पंप आमतौर पर 1 साल ही चल पाता है और खराब हो जाता है ऐसे में जब सीजन की शुरुआत होती है आपको एक नया पंप खरीद लेना चाहिए जो ₹200 से लेकर ₹300 के बीच उपलब्ध है. इस पंप की पावर ही डिसाइड करती है की ठंडक इतनी ज्यादा होगी. अगर इसमें किसी तरह की दिक्कत नहीं है तब तो आप पुराना पंप इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन थोड़ी बहुत दिक्कत होने पर भी आपको इसे बदलवा लेना चाहिए.
पुराना कूलर भी देंगा अब AC जैसी ठंडी हवा, बस कर ले आज ही यह छोटा सा काम
फैन का रख रखाव है जरूरी

फैन की सर्विसिंग ज्यादातर लोग नहीं करवाते हैं जिसकी वजह से बीच सीजन में ही फैन दिक्कत करने लगता है. इस दिक्कत की वजह से कूलिंग प्रभावित होती है और जरूरत के मुताबिक ठंडक नहीं मिलती है. सीजन शुरू होते इसकी सर्विसिंग करवा लेनी चाहिए. जिससे आपको कूलर अच्छी हवा और लम्बी सर्विस भी देंगा।