Realme के इस 108MP कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन के आगे DSLR ने भी टेके घुटने, दमदार बैटरी पॉवर के साथ मचा रहा धूम

0
realme c53

Realme के इस 108MP कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन के आगे DSLR ने भी टेके घुटने, दमदार बैटरी पॉवर के साथ मचा रहा धूम। इंडियन मार्केट में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने एक नया फोन लॉन्च किया है. चाइनीज ब्रांड ने शानदार फीचर्स के साथ Realme C53 स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा. बजट स्मार्टफोन में 108MP का कैमरा और 5,000mAh बैटरी जैसी खूबियां मिलेंगी. इसके अलावा ताकतवर ऑक्टा-कोर प्रोसेसर की पावर दी गई है.

यह भी पढ़िए – दमदार माइलेज वाली Maruti EECO ने नए चकाचक लुक में मारी एंट्री, कीमत है सिर्फ 5.25 लाख रुपये !

Realme C53 में मिलता है शानदार प्रोसेसर

Realme C53 17.13cm (6.74 इंच) डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 90Hz का स्क्रीन रेट मिलेगा. वहीं, 180Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है. प्रोसेसर की बात करे तो,इसमें Unisoc T612 ऑक्टा-कोर चिपसेट की सपोर्ट मिलेगी. इसके अलावा Mali-G57 GPU का भी साथ मिलेगा. यह स्मार्टफोन एंड्रायड 13 पर बेस्ड realme UI T Edition ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा.

Realme के इस 108MP कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन के आगे DSLR ने भी टेके घुटने, दमदार बैटरी पॉवर के साथ मचा रहा धूम

Realme C53 में मिलती है शानदार कैमरा

Realme C53 के 108MP मेन कैमरा के साथ ही 2MP का पोर्टरेट कैमरा दिया गया है. इसके लावा वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. इस फोन में 5,000mAh बैटरी की सपोर्ट दी गई है. वहीं, 18W फास्ट चार्जिंग के साथ ये फोन चार्ज होता है.

यह भी पढ़िए – Royal Enfield 350 की कीमत है सिर्फ 18 हजार रूपये, बिल देख आपको भी नहीं होंगा यकींन

Realme C53 की कीमत

Realme C53 के 4GB + 128GB वेरिएंट को 9,999 रुपये में लॉन्च किया है. दूसरी तरफ, 6GB + 64GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 10,999 रुपये है। Realme C53 में दो स्टोरेज वेरिएंट के अलावा दो कलर वेरिएंट- चैंपियन ब्लैक और चैंपियन गोल्ड कलर ऑप्शंस मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *