Redmi को चखनाचुर करने आ रहा है Realme का Iphone लुक वाला स्मार्टफोन, कम कीमत में दिला देंगा मजा

0
realme c51

Redmi को चखनाचुर करने आ रहा है Realme का Iphone लुक वाला स्मार्टफोन, कम कीमत में दिला देंगा मजा। Realme C सीरीज का एक नया स्मार्टफोन Realme C51 कथित तौर पर आ रहा है। रियलमी सी-सीरीज का नया स्मार्टफोन कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर नजर आया है, जिससे इसके लॉन्च का सुझाव मिलता है। Realme C सीरीज में अब तक कई इंटरस्टिंग स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। इस लाइनअप में स्मार्टफोन आईफोन से काफी मिलते हैं। Realme C53 में iPhone Pro मॉडल के समान कैमरा मॉड्यूल है। इसके अलावा इस साल पेश किए गए Realme C55 में iPhone 14 Pro और Pro Max जैसा नोटिफिकेशन पिल है।

यह भी पढ़िए – Creta को मुँह तोड़ जवाब देने आ रही है Tata Blackbird, नए किलर लुक के साथ मार्केट में मचायेंगी तूफ़ान

Realme C51 में मिलेंगा दमदार चार्जर

Redmi को चखनाचुर करने आ रहा है Realme का Iphone लुक वाला स्मार्टफोन, कम कीमत में दिला देंगा मजा। इस डिवाइस को पवर देने के लिए कंपनी ने इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी 5,000mAh की बैटरी दी है। इसके अलावा इसके साथ आपको सुपर VOOC चार्जिंग यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मिल रहा है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। वहीं कीमत की बात करें तो कंपनी इसे भारत में 9,790 रुपये की कीमत के साथ ला सकती है।

यह भी पढ़िए – दिल्ली से लेकर कानपूर तक Sariya Cement के भाव में हुआ बड़ा बदलाव, देखिये कितनी आई है भाव में कमी

Redmi को चखनाचुर करने आ रहा है Realme का Iphone लुक वाला स्मार्टफोन, कम कीमत में दिला देंगा मजा

Realme C51 होंगा मिड-रेंज कैटेगरी

RMX3830 मॉडल नंबर के साथ Realme स्मार्टफोन NBTC सर्टिफिकेशन पर नजर आया है, जिससे पता चला है कि यह बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन को Realme C51 कहा जाएगा। मोनिकर से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन मिड-रेंज कैटेगरी के तहत आएगा। इससे पहले सीरीज में पिछले दो स्मार्टफोन लॉन्च हुए थे। इसके अलावा इस मॉडल के साथ Realme C51 को EEC सर्टिफिकेशन मिला है। वहीं यह इसे ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) वेबसाइट पर भी देखा गया था, जिससे भी भारत में लॉन्च होने की पुष्टि हुई। इसके अलावा इस फोन को TKDN और TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन भी मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed