20Kmpl का माइलेज देने वाली Renault Kiger, तगड़ा इंजन बेहतरीन लुक, जाने कीमत

0
Renault Kiger की कीमत

20Kmpl का माइलेज देने वाली Renault Kiger, तगड़ा इंजन बेहतरीन लुक, जाने कीमत सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक फेमस नाम है। यह एसयूवी अपनी आकर्षक डिजाइन, दमदार इंजन, शानदार माइलेज और दमदार फीचर्स के लिए जानी जाती है। बताया जा रहा है की Renault Kiger 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। आइये देखते है इसकी कीमत और फीचर्स –

Renault Kiger के फीचर्स

Renault Kiger एसयूवी का इंटीरियर आरामदायक और सुविधाजनक है। इसमें वायरलेस स्मार्टफोन रेप्लिकेशन, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, PM 2.5 क्लीन एयर फिल्टर, 20.32 सेमी फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ARKAMYS 3D साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, वॉइस रिकग्निशन, क्रूज कंट्रोल और फ्लोटिंग रूफटॉप जैसे फीचर्स हैं।

Renault Kiger का माइलेज

Renault का दावा है कि Kiger एसयूवी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार है। यह 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ 18.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

20Kmpl का माइलेज देने वाली Renault Kiger, तगड़ा इंजन बेहतरीन लुक, जाने कीमत

ये भी जाने :- I phone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन मात्र रु8999 में होगा आपका, शानदार प्रोसेसर दमदार बैटरी

Renault Kiger का बेहतरीन लुक

अगर हम इसके लुक के बारे में बात करे तो Renault Kiger एसयूवी का फ्रंट बंपर अट्रेक्टिव और हाई बोनट लुक देता है। कार के साइड में खूबसूरत लुक वाले अलॉय दमदार आर्च के साथ पेश किए गए हैं। Renault Kiger में डुअल-टोन इफेक्ट वाली रूफ दी गई है। रियर में उलटे सी-शेप के एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं। Renault Kiger एसयूवी Renault के मॉड्यूलर CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर बेस्‍ड है। इसकी लंबाई 3994 mm, चौड़ाई 1758 mm और ऊंचाई 1572 mm है। इसका व्हीलबेस 2500 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 205 mm है।

ये भी देखे :- भूल कर भी मत देखना ये Hot Wab Series, हॉटनेस से भरपूर ये वेब सीरीज, खो बैठोगे खुद का कंट्रोल

Renault Kiger की कीमत

अगर बात करे इसकी कीमत की तो Renault Kiger एसयूवी को इस साल की शुरुआत में भारत में 5.45 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *