Royal Enfield की नई स्टालिश लुक के साथ 41.88 kmpl के माइलेज़ से Jawa के सपने पर पानी फेर देंगी।

0

Royal Enfield की नई स्टालिश लुक के साथ 41.88 kmpl के माइलेज़ से Jawa के सपने पर पानी फेर देंगी। आज कल मार्केट में Royal Enfield Meteor 350 के आते ही इसके धासु लुक को और नए फक्शन को देख कर काफी लोग इसे पसंद कर रहे है ,साथ ही इस बाइक में 20.4 PS की पावर और 27 Nm का टॉर्क मिलता है। Royal Enfield Meteor 350 के बाइक में 349 cc का जबरदस्त पेट्रोल इंजन मिलता है। और माइलेज भी शानदार मिलने वाला है। और इसकी शुरुवाती कीमत 2.03 लाख रुपये एक्स शोरूम में रखी गई है। आइये जानते है इसके बारे में और अधिक

Royal Enfield Meteor 350 के वजन के बारे में जानिए

Royal Enfield Meteor 350 की बाइक के वजन के बारे में जानकारी दे तो इसका कुल 191 kg वजन है। इसके साथ ही Royal Enfield Meteor 350 की बाइक में आपको 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी मिलने वाला है। इस बाइक के आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक लगे है जो आपकी सेफ्टी के लिए है। इस बाइक में 41.88 kmpl की माइलेज मिलने वाला है। इसके साथ ही इस बाइक में आपको तीन जबरदस्त वेरिएंट Fireball, Stellar और Supernova देखने को मिलेंगे। Royal Enfield की इस शानदार बाइक में ट्रिपर नेविगेशन पॉड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी दिए गए है।

ये भी पढ़िए –5G की रंगीन दुनिया में अपना रुतबा जमा रहा है Oneplus का यह शानदार Smartphone, HD फोटू क्वालिटी से भाभियों को बना रहा दीवाना

Royal Enfield Meteor 350 में मिलेंगा यूएसबी चार्जिंग पोर्ट

Royal Enfield Meteor 350 में मिलेंगे आपको बाएं स्विचगियर में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलेंगे है। इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ आपको धासु इंजन भी मिलेंगे। इस बाइक में आपको एलईडी टेललाइट, हैलोजन हेडलाइट और गोला एलईडी डीआरएल भी दिए गए हैं। Royal Enfield Meteor 350 की स्टाइलिश बाइक में आपको विंडशील्ड, बैश प्लेट, पैनियर्स, सीटें, फुटपेग, बैकरेस्ट जैसे एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेंगे। और इसमें सिंगल सिलेंडर इंजन भी दिया गया है, जो हाई स्पीड जनरेट करता है।

Royal Enfield Meteor 350 के फ्रंट में मिलेंगे टेलीस्कोपिक फोर्क

Royal Enfield Meteor 350के बाइक में लम्बे और आरामदायक सफर के लिए आपको इस बाइक में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में 6-स्टेप-प्रीलोड-एडजस्टेबल डुअल शॉक सस्पेंशन मिलने वाले है। Royal Enfield Meteor 350 बाजार में Keeway V302C, QJ Motor SRV 300 और Yezdi Roadster से टक्कर लेती है।

ये भी पढ़िए –मशहूर डांसर Gautami Patil के वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, काफी लोग देख चुके है यह वीडियो

Royal Enfield Meteor 350 की कीमत जानिए

ये स्टाइलिश लुक वाली Royal Enfield Meteor 350 की कीमत के बारे में बताये तो इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.26 लाख रुपये एक्स शोरूम में रखी गई। इसके साथ ही बिग साइज बाइक की शुरुआती कीमत 2.03 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है,इस बाइक में आपको 6 वेरिएंट और 13 कलर ऑप्शन देखने को मिल जायेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *