सचिन और सीमा हैदर के लव स्टोरी वाले गाने का वीडियो हो रहा तेजी से वायरल, गाना सुन आप भी नहीं रोक पायेंगे हँसी

सचिन और सीमा हैदर के लव स्टोरी वाले गाने का वीडियो हो रहा तेजी से वायरल, गाना सुन आप भी नहीं रोक पायेंगे हँसी। सचिन और सीमा इन दिनों काफी चर्चा में है। इनकी प्रेम कहानी की चर्चा काफी तेजी से चल रही है। ऐसी खबर है की सीमा बहुत जल्द ही राजनीति और फिल्म में एंट्री मार सकती है।
यह भी पढ़िए – 35kmpl माइलेज वाली Maruti Celerio के ने नए लुक में मचाया बवाल, दमदार इंजन के साथ मिलते है ताबड़तोड़ फीचर्स
काफी मजेदार है इनकी लव स्टोरी
सीमा और सचिन दोनों की लव स्टोरी काफी अजब गजब है। सीमा की सचिन से पहचान Pubg गेम खेलते खेलते लग गई। सीमा सचिन के प्यार में पाकिस्तान से भारत में आ गई। अब इन दिनों यह काफी चर्चा में लगे हुए है। अब इन दोनों की लव स्टोरी पर गाने भी बनाना शुरू हो गए है। इनकी लव स्टोरी का गाना तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़िए – Iphone को पानी पानी कर देंगा Nokia का फाडू स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी देख लड़कियाँ भी हो जायेंगी एक तरफ़ा दीवानी
गाने का वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल
सचिन की इसी पड़ोसन का हाल ही में एक नया वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वह एक मीडिया चैनल से बात करते हुए वह कहती हैं, ‘प्यार के लिए कोई कारण होना चाहिए. नॉर्मल सी बात है, आदमी तो होना चाहिए. वो कीड़ा सा लड़का है… झींगुर सा.. सूखा, कभी तेज हवा चल गई ना, तो पता नहीं कितनी दूर जाके पड़ेगा. ढूंढे से भी नहीं मिलेगा वो.