सालों का इन्तजार हुआ अब खत्म, Thar को मार्केट से रफूचक्कर करने आ गयी है Maruti Jimny, जाने क्या है कीमत

सालों का इन्तजार हुआ अब खत्म, Thar को मार्केट से रफूचक्कर करने आ गयी है Maruti Jimny, जाने क्या है कीमत। मारुती सुजुकी जिम्नी को कंपनी आज यानि 7 जून को बाजार में उतारने जा रही है. इस एसयूवी का सालों तक इंतजार करने के बाद कंपनी ने लोगों की मांग को पूरा करते हुए इसे ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान शोकेस किया था. उसी समय से जिम्नी की बुकिंग शुरू कर दी गई थी. अब तक जिम्नी की 30 हजार से भी ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं.

Maruti Jimny में कलर ऑप्शन
लुक के मामले में जिम्नी का कोई तोड़ नहीं है। इसका लुक लोगों को बेहद ही पसंद आने वाला है। भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी जिम्नी को दो वेरिएंट जीटा और अल्फा में आती है। कंपनी इस कार को नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से सेल करेगी। दोनों वेरिएंट्स की बात करें तो इसमें एक चीज कॉमन है- जिम्नी ऑलग्रिप प्रो टेक्नोलॉजी ऑफर करेगी जो ऑफ-रोड के लिए काफी बढ़िया है इसकी ऑफ-रोड क्षमता के लिए 4WD सिस्टम है, जो एसयूवी में स्टैंडर्ड है।

Maruti Jimny में मिलता है दमदार इंजन
Maruti Jimny में दमदार इंजन दिया गया है। इसका सीधा मुकाबला थार से होने वाला है। एसयूवी में कंपनी की ओर से 1462 सीसी का इंजन दिया है। इस इंजन से एसयूवी को 104.8 पीएस की पावर और 134.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 40 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसके अलावा इसमें पांच स्पीड मैनुअल और चार स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
सालों का इन्तजार हुआ अब खत्म, Thar को मार्केट से रफूचक्कर करने आ गयी है Maruti Jimny, जाने क्या है कीमत
Maruti Jimny की कीमत
- Zeta MT वेरिएंट की कीमत 1,274,000 रुपये (एक्स शोरूम)
- Zeta AT वेरिएंट की कीमत 1,394,000 रुपये (एक्स शोरूम)
- Alpha MT वेरिएंट की कीमत 1,369,000 रुपये (एक्स शोरूम)
- Alpha AT वेरिएंट की कीमत 1,489,000 रुपये (एक्स शोरूम)
- Alpha MT (Dual Tone) वेरिएंट की कीमत 1,385,000 रुपये (एक्स शोरूम)
- Alpha AT (Dual Tone) वेरिएंट की कीमत 1,505,000 रुपये (एक्स शोरूम)