OIL Rate : सातवे आसमान से सीधे जमींन पर आ गिरे तेल के भाव, देखिये क्या है तेल के नए भाव

0
सातवे आसमान से सीधे जमींन पर आ गिरे तेल के भाव, देखिये क्या है तेल के नए भाव

OIL Rate : सातवे आसमान से सीधे जमींन पर आ गिरे तेल के भाव, देखिये क्या है तेल के नए भाव। खाने के तेल के भाव काफी समय से आसमान छू रहे थे। किन्तु अब खाने के तेल में कमी देखने मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते साल मार्च में समाप्त हुए 5 महीनों के दौरान 57 लाख 95 हजार 728 टन खाद्य तेलों का आयात हुआ था, जबकि इस साल मार्च में समाप्त हुए 5 महीनों में यह 22 फीसदी बढ़कर 70 लाख 60 हजार 193 टन हो गया। वहीं खाद्य तेलों की 24 लाख टन की खेप आनी अभी बाकी है। इस तरह भारी आयात और पाइपलाइन में स्टॉक होने से सरसों जैसे स्थानीय तिलहन का बाजार में बिकना मुश्किल हो गया है। मौजूदा स्थिति के बीच स्थानीय तेल उद्योग के साथ किसानों में घबराहट की स्थिति है, जो खाद्य तेल कीमतों में गिरावट आने का मुख्य कारण है।

यह भी पढ़िए – TVS Apache के नए स्पेशल एडिशन ने मार्केट में लाया भूचाल, स्मार्ट फीचर्स और इंजन से Bajaj Pulsar के किये पुर्जे ढीले

सातवे आसमान से सीधे जमींन पर आ गिरे तेल के भाव, देखिये क्या है तेल के नए भाव

इम्पोर्ट ड्यूटी में किए जायेंगा बदलाव

जैसा की आपको बता दे की तेल मिल निकाय ‘साल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन’ (SEA) के वर्किंग प्रेसिडेंट बी वी मेहता ने सरकार से अपील की है कि देश की प्रोसेसिंग मिलों को चलाने के लिए पाम और पामोलीन के बीच इंपोर्ट ड्यूटी अंतर को मौजूदा 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया जाये। तेल उद्योग के सूत्रों ने कहा कि पाामोलीन का इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा तो लोग पामोलीन की जगह सीपीओ का इंपोर्ट शुरू कर देंगे। तब केवल प्रोसेसिंग मिलें ही आयात कर पायेगी। इस प्रकार से ही तेल के भाव में बदलाव देखने मिल सकता है।

यह भी पढ़िए – Hero Splender xtec ने स्मार्ट फीचर्स से ऑटोसेक्टर में लहराया परचम, दमदार इंजन से Bajaj Platina के लिए बनी रास्ते का काटा

सातवे आसमान से सीधे जमींन पर आ गिरे तेल के भाव, देखिये क्या है तेल के नए भाव

विभिन्न तेल के भाव

  • सरसों तेल दादरी- 9,980 रुपये प्रति क्विंटल
  • सरसों पक्की घानी- 1,595-1,665 रुपये प्रति टिन
  • सरसों कच्ची घानी- 1,595-1,715 रुपये प्रति टिन
  • तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,780 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,600 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,950 रुपये प्रति क्विंटल
  • सरसों तिलहन – 5,105-5,200 (42 फीसदी कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली – 6,790-6,850 रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,660 रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली रिफाइंड तेल 2,535-2,800 रुपये प्रति टिन
  • सीपीओ एक्स-कांडला- 8,500 रुपये प्रति क्विंटल
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,380 रुपये प्रति क्विंटल
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,050 रुपये प्रति क्विंटल
  • पामोलिन एक्स- कांडला- 9,150 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन दाना- 5,365-5,415 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन लूज- 5,115-5,215 रुपये प्रति क्विंटल
  • मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed