सौरभ गांगुली की बेटी सना गांगुली है स्वर्ग की अप्सरा से भी खूबसूरत, सुंदरता में सारा तेंदुलकर के भी छक्के छुड़ा देती है

सौरभ गांगुली की बेटी सना गांगुली है स्वर्ग की अप्सरा से भी खूबसूरत, सुंदरता में सारा तेंदुलकर के भी छक्के छुड़ा देती है भारतीय क्रिकेट टीम में बात जब सबसे निडर और बेखौफ कप्तानों कि आती है तब उसमें सौरव गांगुली का नाम लोग सबसे पहले लेते हैं। सौरव गांगुली ने 2003 विश्व कप में भले ही भारत को खिताब नहीं दिलाया हो लेकिन जिस शानदार अंदाज में उन्होंने कप्तानी दिखाई थी उसके बाद से ही भारतीय टीम विदेशों में निडर होकर खेलती नजर आई है। सौरभ को भारत का सर्वश्रेष्ठ कप्तान भी कहा जाता है लेकिन इन दिनों यह खिलाड़ी अब भारतीय टीम से दूर होकर अपने घर परिवार पर समय बिताता नजर आता है और हाल ही में वह अपनी खूबसूरत बेटी की वजह से खूब चर्चाओं में है। आइए आपको बताते हैं कौन है सौरव गांगुली की खूबसूरत बेटी जिनकी दिलकश अदाओं ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया है और सभी लोग उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

सौरभ गांगुली की बेटी सना गांगुली है स्वर्ग की अप्सरा से भी खूबसूरत

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और BCCI अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली की कप्तानी और बल्लेबाजी के स्टाइल को आज भी कोई नहीं भूला है। पिच पर वह जिस अंदाज में नजर आते थे, उसने हर किसी को इम्प्रेस किया है। वह न केवल इंडियन क्रिकेट टीम के बेहतरीन कप्तानों में से एक रहे हैं बल्कि उन्होंने अपने करियर में ऐसी कई उपलब्धियां हासिल कीं, जिनकी वजह से उनकी पॉपुलर्टी चार गुना बढ़ गई। हालांकि, इस मामले में उनकी बेटी सना गांगुली भी कुछ कम नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि अपने पापा की तरह वह भी काफी मशहूर हैं। सौरभ गांगुली जो भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी थे जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को विदेशों में भी जीत की आदत दिलवाई थी इन दिनों यह खिलाड़ी अपनी खूबसूरत बेटी सना गांगुली की वजह से चर्चाओं में आ गया है। जिस किसी ने भी सौरव गांगुली की खूबसूरत बेटी को देखा है तब सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं सना गांगुली की खूबसूरती ऐसी है कि पहली नजर में ही कोई भी उन्हें एक नामी अभिनेत्री समझने की भूल कर बैठता है। देखते ही देखते सभी लोग सना गांगुली की खूबसूरत अदाओं पर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं और आइए आपको बताते हैं कैसे लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि आने वाले समय में जरूर सौरभ गांगुली की लाडली बॉलीवुड की फिल्मों में कदम रख सकती है।
सुंदरता में सारा तेंदुलकर के भी छक्के छुड़ा देती है

सौरभ गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के उन दिग्गज खिलाड़ियों में से एक है जिन की मिसाल लोग आज भी दिया करते हैं। हाल फिलहाल में लेकिन सौरव गांगुली अपनी खूबसूरत बेटी की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं क्योंकि सना गांगुली बहुत कम उम्र में ही इतनी खूबसूरत नजर आती है कि हर कोई उन्हें एक मॉडल समझने की भूल कर बैठता है। जिस किसी ने भी सना गांगुली की खूबसूरत अदाओं को देखा है सब लोग यह कहने लगे हैं कि जरूर सौरव गांगुली की लाडली आने वाले समय में बॉलीवुड पर राज करेगी और कहीं ना कहीं लोगों की यह बात सच भी है क्योंकि सोशल मीडिया पर जब गांगुली की खूबसूरत तस्वीर सामने आती है तब उसमें उनकी अदाएं लोगों को खूब पसंद आती है और देखते ही देखते लोग सौरव गांगुली की लाडली को यह कहने लगे हैं कि उनके आगे बॉलीवुड की नामी अभिनेत्रियां फेल है।
कैजुअल स्टाइल भी है बेहद चिक

सना की अब तक की पिक्स देखने के बाद कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि ग्रेसफुल-एलिगेंट और क्लासी दिखना उनकी पर्सनैलिटी का हिस्सा है। वह चाहे किसी भी अटायर को कैरी कर लें, उसमें परफेक्टली ऐस करती ही दिखती हैं। ब्लू कलर की इस ए लाइन ड्रेस में अपनी हाइट और बॉडी को सना ने जिस तरह फ्लॉन्ट किया है, उसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है।
वैसे आपको बता दें कि फ्लेयर्ड एंड फ्लाउंस वाली ड्रेसेस उन पर काफी अच्छी लगती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सना की बॉडी पेटिट है, जिसकी वजह से वह अपनी लोअर बॉडी और टोरसो में एक बैलेंस सेट करती नजर आती हैं।