स्पोर्टी लुक में नई TVS Apache ने ऑटोसेक्टर में ढाया कहर, शक्तिशाली इंजन से Bajaj Pulsar को चींटी की तरह मसल के रख देंगी

0
TVS Apache 4v

स्पोर्टी लुक में नई TVS Apache ने ऑटोसेक्टर में ढाया कहर, शक्तिशाली इंजन से Bajaj Pulsar को चींटी की तरह मसल के रख देंगी। टीवीएस ने अपनी नई बाइक 2023 TVS Apache RTR 160 4V का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. स्पेशल एडिशन अपाचे में कॉस्मेटिक के साथ-साथ मैकेनिकल अपग्रेड भी मिलते हैं और इसमें कई नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं.

यह भी पढ़िए – Samsung को घायल कर देंगा Vivo का नया 5G स्मार्टफोन, दमदार कैमरा क़्वालिटी देख पापा की परिया खिचेंगी खचाखाच सेल्फी

TVS Apache RTR 160 4V में मिलता है शक्तिशाली इंजन

TVS Apache RTR 160 4V के इंजन की बात करे तो इस बाइक में 159.7cc, ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो 9250 आरपीएम पर 17.3 बीएचपी और 7250 आरपीएम पर 14.73 एनएम का टार्क पैदा करता है. मोटरसाइकिल को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह बाइक दमदार इंजन से कई स्पोर्ट बाइक को टक्कर देती है।

यह भी पढ़िए – 75 हजार नहीं सिर्फ 20 हजार रूपये में मिल रही है Hero Splender, दमदार इंजन से मार्केट में कर रही है राज

TVS Apache RTR 160 4V में मिलते है दमदार फीचर्स

TVS Apache RTR 160 4V में कंपनी ने दमदार फीचर्स दिए गए है। Apache RTR 160 4V Special Edition में SmartXonnect भी दे रहा है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अन्य सामान्य सूचनाओं के अलावा गियर शिफ्ट इंडिकेटर भी दिखा सकता है। एलईडी हेडलैंप को नए एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप से अपडेट किया गया है।

स्पोर्टी लुक में नई TVS Apache ने ऑटोसेक्टर में ढाया कहर, शक्तिशाली इंजन से Bajaj Pulsar को चींटी की तरह मसल के रख देंगी

TVS Apache RTR 160 4V की कीमत

TVS Apache RTR 160 4V की एक्स शोरूम कीमत 1.24 लाख रुपये से शुरू होकर 1.32 लाख रुपये तक जाती है. TVS Apache RTR160 4v की मार्केट में Bajaj Pulsar NS160, Honda CB Hornet 160R, Suzuki Gixxer और Hero Xtreme 200R जैसी बाइक्स से टक्कर मानी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed