सुपर लेजेंड्री लुक में युवाओं की पसंदीदा बाइक Yamaha RX100 की हो रही है वापसी, दमदार इंजन के साथ TVS Raider से होंगा मुकाबला

0
Yamaha RX100

सुपर लेजेंड्री लुक में युवाओं की पसंदीदा बाइक Yamaha RX100 की हो रही है वापसी, दमदार इंजन के साथ TVS Raider से होंगा मुकाबला। Yamaha RX100 के दिवाने भारत में छोटे से लेकर बुर्जुगों तक सभी है भारतीय मार्केट में अगर आप सबसे सस्ती और किफायती मोटरसाइकिल की बात करें तो वह Yamaha RX100 है यह बाइक जब मार्केट में आई थी तभी सभी ग्राहकों का दिल जीत लिया था. कंपनी एक बार फिर से इसे मार्केट में उतारने जा रही है।

यह भी पढ़िए – Tata Safari का खात्मा करने आ रही है नई Toyota Corolla, दमदार इंजन और किलर लुक में मार्केट में बतायेंगी दबंगगिरी

Yamaha RX100 नए लुक में करेंगी एंट्री

बहुत जल्द मार्केट में नए अवतार में मार्केट में एंट्री करेंगी। Yamaha के चेयरमेन ईशीन शीहाना का एक बयान समाने आया था. जिसमें वो जल्द ही Yamaha RX100 को लाने की तैयारी कर रहे है. चेयरमैन द्वारा यह बयान दिया गया कि यामाहा आर Yamaha RX100 को नए अवतार में लॉन्च करेंगे और इस मोटरसाइकिल में कुछ कॉस्मेटिक बदलावों और नए अवतार के साथ लाखों करोड़ों लोगों की फेवरेट 100 सीसी बाइक Yamaha RX100 अगले कुछ वर्षों में इंडियन सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी।

यह भी पढ़िए – Sariya Cement के भाव भरभरा कर आ गए जमींन पर, देखिये क्या है नए भाव

Yamaha RX100 के इंजन में देखने मिलेंगा बड़ा बदलाव

बता दे कि नई Yamaha RX100 बाइक को पहले से ज्यादा पॉवरफुल इंजन के साथ लाया जाएगा और वर्तमान समय में कंपनी के पास 125 cc इंजन वाला फेमस रेडर 125 मॉडल है. उम्मीद है कि अपकमिंग बाइक 125cc से 250cc रेंज के बीच मार्केट में लॉन्च हो सकती हैं. इस इंजन के साथ RX100 मार्केट में सीधा JAWA की मोटरसाइकिलों को टक्कर देगा।

Yamaha RX100 का 1985 में बंद हुआ था प्रोडक्शन

एक समय ऐसा था जब ऑक्टोसेक्टर में Yamaha RX100 का राज हुआ करता था. यह दमदार माइलेज और साउंड के लिए जानी जाती थी। इसका प्रोडक्शन लगभग 1985 में शुरू हुआ था और 1996 में बंद हो गया था. लेकिन एक बार फिर मार्केट में आग लगाने के लिए अपनी Yamaha RX100 को बजार में लॉन्च कर रही हैं. यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन ने कहा कि हम Yamaha RX100 को वापस लाना चाहते हैं. जिसमें बीएस 6 इंजन हो सकते हैं. इसे बेहतर स्टाइल और फीचर्स के साथ पेश करना बड़ी चुनौती है। बताया जा रहा है की इसके साउंड में बदलाव देखने को मिल सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *