तगड़े लुक में Maruti Jimny की खटिया खड़ी करने आ रही है नई Mahindra Thar, झन्नाट बैटरी पावर से मार्केट में मचायेंगी सनसनी

0
mahindra thar ev

तगड़े लुक में Maruti Jimny की खटिया खड़ी करने आ रही है नई Mahindra Thar, झन्नाट बैटरी पावर से मार्केट में मचायेंगी सनसनी। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने केप टाउन में आयोजित अपने ग्लोबल FutureScape इवेंट में Mahindra Thar.e यानी कि थार के इलेक्ट्र्रिक वर्जन के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया है. ये थार का 5-डोर वर्जन है . इस कार में आपको शानदार पॉवर रेंज देखने मिलने वाली है। नई Mahindra Thar में आपको बहुत से नए फीचर्स आपको देखने मिलने वाले है।

यह भी पढ़िए – फिरकी गेंदबाज रविंद्र जडेजा की पत्नी लगती है स्वर्गलोक की अप्सरा, अपनी खूबसूरत अदाओ से चलाती है जादू

नई Mahindra Thar इलेक्ट्रिक का किलर लुक

नई Mahindra Thar इलेक्ट्रिक किलर लुक में मार्केट में एंट्री करने वाली है। Mahindra Thar.e में स्टायलिश LED हेडलैंप के साथ राउंड-ऑफ कार्नर और सामने की तरफ ग्लॉसी अपराइट नोज मिल रही है। इसमें आगे की तरफ स्टील बंपर दिया जा रहा है जो रग्ड लुक देता है। स्क्वॉयर्ड-आउट के व्हील आर्क और नए अलॉय व्हील इसके साइड प्रोफाइल को शानदार बनाते हैं. पिछले हिस्से में एक स्पेयर व्हील और स्क्वॉयर LED टेललैंप दिए जा रहे हैं.

नई Mahindra Thar इलेक्ट्रिक में मिलने वाले फीचर्स

नई Mahindra Thar इलेक्ट्रिक में आपको बहुत से नए फीचर्स देखने मिलने वाले है। साथ ही इसके इंटीरियर लुक में भी बदलाव देखने मिलने वाला है। इस कार में अंदर के स्पेस को भी बढ़ाया गया है। इसके इंटीरियर की बात करे तो इसमें डैशबोर्ड को मिनिमम डिज़ाइन देने की कोशिश की गई है। बात करे फीचर्स की तो इसमें आपको एक बड़ा ट्चस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और नया स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकते है। इस कार में आपको काफी मजा आने वाला है।

यह भी पढ़िए – Yamaha R15 का बोरिया बिस्तर बंधवा देंगी नई किलर लुक वाली Hero Karizma, झन्नाट इंजन के साथ मिलते है गजब के फीचर्स

नई Mahindra Thar इलेक्ट्रिक का दमदार पावर

नई Mahindra Thar इलेक्ट्रिक में हैवी और पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा. सूत्रों की माने तो Mahindra शुरुवात में INGLO बैटरी और मोटर चीन की कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) से लेगी, Inglo प्लेटफॉर्म ऑल व्हीलड्राइव के लिए तकरीबन 250 kW तक का पावर आउटपुट जेनरेट करता है. खैर अभी थार इलेक्ट्रिक के ड्राइविंग रेंज या पावर इत्यादि के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है।

तगड़े लुक में Maruti Jimny की खटिया खड़ी करने आ रही है नई Mahindra Thar, झन्नाट बैटरी पावर से मार्केट में मचायेंगी सनसनी

नई Mahindra Thar इलेक्ट्रिक की मार्केट में एंट्री

नई Mahindra Thar इलेक्ट्रिक की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है। लेकिन उम्मीद लगायी जा रही है कि अगले साल के अंत तक या फिर साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है. महिंद्रा के इलेक्ट्रिक वाहनों में 75 अलग-अलग साउंड का इस्तेमाल किया गया है, जिसका अनुभव कार के दरवाजे को खोलने से लेकर भिन्न ड्राइविंग मोड्स तक किया जा सकेगा. कंपनी इस इवेंट के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नया लोगो (Logo) भी पेश किया है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *