Tata Nexon की हेकड़ी निकालने मार्केट में आ गई है Maruti Fronx, कीमत है सिर्फ इतनी, कम कीमत में लाजवाब फीचर्स

Tata Nexon की हेकड़ी निकालने मार्केट में आ गई है Maruti Fronx, कीमत है सिर्फ इतनी, कम कीमत में लाजवाब फीचर्स। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आखिरकार घरेलू बाजार में अपनी सबसे किफायती एसयूवी Maruti Fronx को लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत महज 7.46 लाख रुपये तय की गई है, जो कि टॉप मॉडल के लिए 13.13 लाख रुपये तक जाती है. बाजार में ये कार मुख्य रूप से टाटा की बेस्ट सेलिंग एसयूवी Tata Nexon को टक्कर देगी।

यह भी पढ़िए – Him Ganga Yojana : सरकार इस योजना के तहत अब किसानो से खरीदेंगी 100 रूपये लीटर दूध, इन दस्तावेजों की होंगी जरूरत
Tata Nexon की हेकड़ी निकालने मार्केट में आ गई है Maruti Fronx, कीमत है सिर्फ इतनी, कम कीमत में लाजवाब फीचर्स
Maruti Fronx में आपको मिलेंगा दमदार इंजन

आपको जानकारी के लिए बता दे की नई Maruti Fronx को कंपनी दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है. ये 1.0 टर्बो-पेट्रोल और 1.2 पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है इसे ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा रहा है. इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 100 PS की पावर और 147Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं नेचुरल एस्पिरेटेड K-सीरीज इंजन 89.73 PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस एसयूवी को 5-स्पीड मैनुअल, ऑटोमेटिक और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़िए – शत्रुघन सिन्हा की बहू खूबसूरती और सादगी से बॉलीवुड अभिनेत्रियो को देती है मात, हॉटनेस के मामले aishwarya भी फीकी
Maruti Fronx के नए लग्जरी फीचर्स
Maruti Fronx में आपको कई लग्जरी फीचर्स मिलेंगे , इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंस, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, सुजुकी कनेक्टेड कार फीचर्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, रियर AC वेंट्स, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, कलर्ड MID के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस चार्जर भी मिलता है.
Tata Nexon की हेकड़ी निकालने मार्केट में आ गई है Maruti Fronx, कीमत है सिर्फ इतनी, कम कीमत में लाजवाब फीचर्स
Maruti Fronx के सभी वेरिएंट की कीमत

आपको बता दे की Maruti Fronx में आपको कुल 12 वेरिएंट देखने मिलेंगे जिनकी कीमत कुछ ऐसी होंगी
वैरिएंट्स | कीमत (रुपये) |
1.2L Sigma MT | 7.46 लाख |
1.2L Delta MT | 8.32 लाख |
1.2L Delta AMT | 8.87 लाख |
1.2L Delta+ MT | 8.72 लाख |
1.2L Delta+ AMT | 9.27 लाख |
1.0L Delta+ MT | 9.72 लाख |
1.0L Zeta MT | 10.55 लाख |
1.0L Zeta AT | 12.05 लाख |
1.0L Alpha MT | 11.47 लाख |
1.0L Alpha AT | 12.97 लाख |
1.0L Alpha MT Dual-Tone | 11.63 लाख |
1.0L Alpha AT Dual-Tone | 13.13 लाख |