TVS Aapche का घेराव करने आ रही है खतरनाक लुक में Hero Hunk, तगड़े इंजन के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

0
hero hunk

TVS Aapche का घेराव करने आ रही है खतरनाक लुक में Hero Hunk, तगड़े इंजन के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स. कुछ समय पहले Hero की Hunk बाइक की मार्केट में अच्छी खासी बिक्री होती थी। इस बाइक में आपको दमदार इंजन के साथ स्पोर्टी लुक देखने मिलता था। कंपनी ने कुछ समय पहले किसी कारण वश इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था। अब ऐसी जानकारी निकल के सामने आ रही है कि इस बाइक को एक बार फिर नए अवतार में मार्केट में पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़िए – 5G की दुनिया में अपना परचम लहराने आ गया है Realme का धांसू स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी से खीचेंगा खचाखच फोटो

Hero Hunk का पॉवरफुल इंजन

Hero Hunk के इंजन को कंपनी नए अपडेट के साथ पेश करेंगी। इसमें 149CC का BS6 इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 8500RPM पर 15BHP का पावर जेनरेट करेगा। इसके अलावा इसके आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक मिलेगा है। यह इंजन एयर कूल्ड सिस्टम पर काम करेगी। इंजन में बदलाव से इस बाइक के माइलेज में बदलाव देखने मिल सकता है।

TVS Aapche का घेराव करने आ रही है खतरनाक लुक में Hero Hunk, तगड़े इंजन के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Hero Hunk का शानदार माइलेज

Hero Hunk के माइलेज और कीमत की बात करे तो लेकिन पुरानी बाइक की बात करें तो इसमें हमें उस समय 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता था। लेकिन अब टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो गई है। इसीलिए लांच होने वाली इस नई बाइक में 60 से 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹99000 हो सकती है।

यह भी पढ़िए – नेताओं के काफिलों में हुकूमत जमाने आ रही है Mahindra Bolero, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे नए एडवांस फीचर्स

Hero Hunk देखने मिलेंगी नए अवतार में

इसके अलावा इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जाएगा जिसे एक बार फुल करवाने पर आप लंबे सफर पर बेफ्रिक जा सकेंगे। मीडिया में इस बाइक को लेकर कई खबरें छापी जा चुकी है। हीरो हंक का डिजाइन बहुत ही यूनिक था। उस समय इसे सांड से प्रेरित होकर बनाया गया था। इस बार भी इसके डिजाइन को बहुत ही यूनिक रखा जाएगा।

TVS Aapche का घेराव करने आ रही है खतरनाक लुक में Hero Hunk, तगड़े इंजन के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Hero Hunk के फीचर्स को किया जायेंगा अपडेट

Hero Hunk के फीचर्स की बात करे तो इसमें बेहतरीन फीचर्स मिल सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें नेविगेशन, राइडिंग मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, ड्यूल चैनल एबीएस के साथ डिजिटल स्पीड मीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंजन ऑफ ऑन बटन और टेक्नोलॉजी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *