TVS Apache पर कहर ढहाने आ गई है नई Yamaha FZ – X, दमदार इंजन के साथ कीमत भी बिल्कुल कम

0
yamaha fz

TVS Apache पर कहर ढहाने आ गई है नई Yamaha FZ – X, दमदार इंजन के साथ कीमत भी बिल्कुल कम। भारतीय बाजार में Yamaha की बाइक की डिमांड लगातार बढ़ते ही जा रही है। Yamaha ने मार्केट में अपनी नई Yamaha FZ – X को पेश कर दिया है। इस बाइक में आपको दमदार इंजन देखने मिलता है। इस बाइक में आपको काफी शानदार फीचर्स आपको देखने मिलते है।

यह भी पढ़िए – DSLR जैसी फाडू कैमरा क्वालिटी से iPhone की लंका लगाने आ गया है Oneplus का शानदार स्मार्टफोन, दमदार बैटरी पॉवर से मचा रहा भौकाल

नई Yamaha FZ – X का पॉवरफुल इंजन

नई Yamaha FZ – X में आपको दमदार पॉवरफुल इंजन देखने मिलता है। इस बाइक में 150cc का इंजन दिया गया है जो 2.2 bhp की पावर और 13.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो 115 किमी प्रति घंटे का दावा करता है।

TVS Apache पर कहर ढहाने आ गई है नई Yamaha FZ – X, दमदार इंजन के साथ कीमत भी बिल्कुल कम

नई Yamaha FZ – X में मिलने वाले शानदार फीचर्स

नई Yamaha FZ – X में आपको बहुत ही शानदार फीचर्स आपको देखने मिलते है। इस बाइक में इनकमिंग कॉल अलर्ट्स, SMS अलर्ट्स, बैटरी चार्ज इंडीकेटर, फ्यूल अलर्ट्स के साथ सर्विस और ऑयल चेंज रिमाइंडर जैसे लाजवाब फीचर्स आपको देखने मिलते है। इसके अलावा आपको इसमें बहुत से नए शानदार गजब के फीचर्स आपको देखने मिलते है।

नई Yamaha FZ – X का ब्रैकिंग सिस्टम

नई Yamaha FZ – X में आपको शानदार ब्रैकिंग सिस्टम देखने मिलता है। मोटरसाइकिल में गेटर्ड फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक है. एलॉय व्हील के साथ ब्लॉक-पैटर्न टायर्स हैं. मोटरसाइकिल में सिंगल-चैनल एबीएस के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलता है. बाइक का वजन 139kg है, जो FZ-S Fi से 2kg भारी है. इसमें 165mm का अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है.

यह भी पढ़िए – Creta की निंदिया उड़ाने आ रही है Tata Blackbird, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे कतई जहर फीचर्स

नई Yamaha FZ – X की कीमत

नई Yamaha FZ-X की कीमत 1,36,900 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है. यह तीन रंगों में उपलब्ध है, इसमें मैट कॉपर, मैट ब्लैक और मैटेलिक ब्लू का ऑप्शन है. भारतीय बाजार में TVS Apache RTR 160 4V, Suzuki Gixxer, Aprilia SXR 125, TVS Ronin और Royal Enfield को टक्कर देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *