TVS Raider 125 बाइक निकली तुरुप का एक्का, स्मार्ट फीचर्स और किलर लुक से KTM की लगाईं वाट

0
TVS Raider 125

TVS Raider 125 बाइक निकली तुरुप का एक्का, स्मार्ट फीचर्स और किलर लुक से KTM की लगाईं वाट। पॉपुलर बाइक निर्माता टीवीएस कम्यूटर बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में जुटी है. कंपनी ने पिछले साल के आखिरी में TVS Raider 125 बाइक को पेश किया था. अब इस बाइक का एक नया रेंज-टॉपिंग वेरिएंट लॉन्च किया गया है. इस वेरिएंट में आपको कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं.

यह भी पढ़िए – नए अवतार में मार्केट में तहलका मचाने आ रही है Maruti Swift, दमदार माइलेज से जीत लेंगी सबका दिल

TVS Raider 125 बाइक निकली तुरुप का एक्का, स्मार्ट फीचर्स और किलर लुक से KTM की लगाईं वाट

TVS Raider 125 में मिलता है दमदार इंजन

इस बाइक में कंपनी ने कम कीमत में बेहतर इंजन दिया है। इस बाइक के इंजन की बात करें तो नई Raider में 124.8 cc का एयर और ऑयल कूल्ड, 3V इंजन लगा है जोकि 8.37 kW की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क देता है. ये बाइक 0-60 km/h की स्पीड महज  5.9 सेकंड में पकड़ लेती है. बाइक की टॉप स्पीड 99 km/h है. बाइक में 5-speed गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन (ETFi) तकनीक बेहतर माइलेज, बेहतर स्टार्टेबिलिटी, रिफाइनमेंट और ड्यूरेबिलिटी देती करती है.

यह भी पढ़िए – Power Saver : यह 500 रूपये का छोटा सा डिवाइस आपके बिजली के बिल को कर देंगा कम, पैसो की होंगी बचत

TVS Raider 125 के फीचर्स

TVS Raider में कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए है। जो शायद की अभी तक किसी बाइक में कंपनी ने दिए थे। इस बाइक में आपको स्मार्ट कनेक्ट के साथ 5 इंच का टीएफटी स्क्रीन मिलता है। ऐसे में इस स्मार्ट कनेक्ट फीचर का उपयोग करके आप अपने स्मार्टफोन को बाइक से कनेक्ट कर सकते हैं और कॉल, एसएमएस, नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट, टर्न बाय टर्न नेविगेसन जैसे फीचर्स का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

पेट्रोल ख़त्म होने पर करती है अलर्ट

बहुत अच्छा फीचर्स तो यही है। इसमें आपको एक ऐसा फीचर भी मिलता है जिससे तेल खत्म होने से पहले ही इसमें लगा स्मार्ट कनेक्ट डिस्प्ले बाइक में ऑटो मोड में नियर बाय पेट्रोल पंप का नेविगेशन स्क्रीन पर चला देता है। ऐसे में इस बाइक में तेल खत्म होने से पहले ही नजदीकी पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया जा सकता है। इसमें कंपनी वॉयस रिकग्निशन का फीचर भी उपलब्ध कराती है। जिससे आप बाइक को कोई भी कमांड दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *