TVS Raider की छुट्टी करने आ रही है बजाज की दमदार माइलेज वाली बाइक Bajaj CT 125X, कम कीमत में मिलेंगी 125CC क्लासिक

0
bajaj bike

बजाज की गाड़िया दमदार माइलेज के लिए जानी जाती है। Bajaj CT 125X अपने सेगमेंट की सबसे कम कीमत वाली बाइकों में से एक है जो अपने रफ एंड टफ लुक और माइलेज के लिए पसंद की जाती है। यहां हम बात कर रहे हैं इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की जो इसका टॉप वेरिएंट भी है। यह आपको एक दमदार माइलेज देंगा। यहां हम आपको इस Bike की कीमत के साथ इसकी माइलेज, इंजन, स्पेसिफिकेशन, ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम की हर छोटी बड़ी जानकारी देंगे ताकि आपको खरीदने से पहले इस Bike की डिटेल के बारे में पता हो।

Bajaj CT 125X की कीमत

कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 74,554 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। On Road होने पर ये कीमत बढ़कर 88,668 रुपये हो जाती है। अगर इस Bike को कैश पेमेंट के जरिए खरीदना चाहते हैं तो आपको 89 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी लेकिन Finance Plan के जरिए खरीदने के लिए आपके पास 9 हजार रुपये होने पर भी ये Bike आपकी हो सकती है।

यह भी पढ़िए – राशन कार्डधारियों के लिए इस साल आई एक और बड़ी खुशखबरी, इस महीने मिलेगा एक्स्ट्रा राशन

Bajaj CT 125X का फाइनेंस प्लान

इस Bike को खरीदने के लिए जब आप लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो Online Down Payment और EMI कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस Bike के लिए आपको 79,668 रुपये का लोन देगा जिसपर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लिया जाएगा।

इस Loan Amount के मिलने के बाद आपको 9 हजार रुपये इस Bike की न्यूनतम Down Payment के रूप में जमा करने होंगे और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित की गई तीन साल की अवधि तक हर महीने 2,559 रुपये की मंथली EMI जमा करनी होगी।

यह भी पढ़िए – गिर गाय की नस्ल कर देंगी मालामाल, देती है एक दिन में लगभग 50 लीटर दूध

Bajaj CT 125X EMI प्लान

इस Bike की मंथली EMI 2559 को अगर महीने के 30 दिनों से विभाजित करते हैं तो इस Bike के लिए आपका खर्च 85 रुपये प्रतिदिन होता है। Finance Plan के जरिए इस Bike को खरीदने के लिए आपकी बैकिंग और सिबिल स्कोर का ठीक होना जरूरी है क्योंकि इन दोनों में नेगेटिव रिपोर्ट आने पर बैंक अपने Loan Amount के साथ ब्याज दरों और Down Payment की राशि में परिवर्तन कर सकता है। इस Bike के Finance Plan को जानने के बाद आप जान लीजिए इस Bike की कंप्लीट डीटेल्स।

Bajaj CT 125X का इंजन

Bajaj CT 125 एक्स में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 124.4 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित DTSI इंजन है। यह इंजन 10.9 PS की पावर और 11 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस Bike के माइलेज की बात करें तो Bajaj Auto का दावा है कि ये Bike 65 KM प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *