TVS Robin के किलर लुक के आगे Bajaj Pulsar के भी छूटे पसीने, स्मार्ट फीचर्स और दमदार इंजन से ऑटोसेक्टर पर चला रही अपनी जादुई सिक्का

0
TVS Robin

TVS Robin के किलर लुक के आगे Bajaj Pulsar के भी छूटे पसीने, स्मार्ट फीचर्स और दमदार इंजन से ऑटोसेक्टर पर चला रही अपनी जादुई सिक्का। इस गाड़ी का महेंद्र सिंह धोनी को बाइक्स का जबरदस्त क्रेज है. उनके कलेक्शन में एक से बढ़कर एक लग्जरी और महंगी हाईएंड बाइक्स की रेंज मौजूद है. अब MS Dhoni ने अपने गैराज में टीवीएस मोटर्स की एक और किफायती बाइक को शामिल किया है. धोनी ने टीवीएस मोटर्स की नियो-रेट्रो स्क्रैंबलर बाइक TVS Ronin की डिलीवरी ली है. बता दें कि, पिछले साल जुलाई महीने में कंपनी ने इस बाइक को घरेलू बाजार में लॉन्च किया था.

यह भी पढ़िए – मारुती की शानदार कार Maruti Swift को खरीद सकते है सिर्फ 1 लाख रूपये में, दमदार इंजन से देती है punch को देती है टक्कर

TVS Robin के दमदार फीचर्स

TVS Robin में कई नए फीचर्स मिलेंगे। इस बाइक में आपको ब्लूटूथ फैसिलिटी दी गई है। वहीं इसमें ट्रिप मीटर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर और राइड मोड इंडिकेटर के अलावा टीवीएस के स्मार्टएक्सकनेक्ट कनेक्टेड व्हीकल सिस्टम के विकल्प हैं, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल के साथ-साथ SMS अलर्ट और वॉयस असिस्ट की पेशकश करते हैं।

यह भी पढ़िए – बंद कमरे में अकेले में ही देखे यह बोल्ड सीन से भरपूर Webseries, अब तक की है सबसे बोल्ड webseries

TVS Robin के किलर लुक के आगे Bajaj Pulsar के भी छूटे पसीने, स्मार्ट फीचर्स और दमदार इंजन से ऑटोसेक्टर पर चला रही अपनी जादुई सिक्का

TVS Robin का दमदार इंजन

TVS Ronin में बिल्कुल नया 225.9cc एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7,750rpm पर 20.2bhp (15.1kw) की पावर और 3750rpm पर 19.93Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह गाड़ी आपको दमदार माइलेज देंगी।

TVS Robin के किलर लुक के आगे Bajaj Pulsar के भी छूटे पसीने, स्मार्ट फीचर्स और दमदार इंजन से ऑटोसेक्टर पर चला रही अपनी जादुई सिक्का

TVS Robin का मुकाबला

TVS Robin का बजाज पल्सर , ktm और डोमिनार जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे रही है। इस गाड़ी का इंजन फरफॉर्मेन्स बहुत ही शानदार है। लुक में भी यह बहुत ही शानदार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed