TVS स्पोर्ट और हीरो स्प्लेंडर का धज्जिया मचाने आ गई है कम कीमत वाली Bajaj CT 100X, नए दमदार फीचर्स से करेंगी युवा से लेकर बूढ़ो के दिलो पर राज

0
Bajaj CT 100X

TVS स्पोर्ट और हीरो स्प्लेंडर का धज्जिया मचाने आ गई है कम कीमत वाली Bajaj CT 100X, नए दमदार फीचर्स से करेंगी युवा से लेकर बूढ़ो के दिलो पर राज .आज हम बात करे सबसे दमदार माइलेज वाली बाइक की तो हमे बजाज की प्लेटिना और बजाज ct 100 अब तक की सब सस्ती और दमदार माइलेज वाली बाइक है। इस की रेस में अब Bajaj CT 100X एक माइलेज बाइक है. इसकी शुरुआती कीमत 59104 रुपये है. यह बीएस 6 इंजन के साथ आती है. इसमें डेटाइम रनिंग लाइट का फीचर भी दिया गया है. इस बाइक में 115 सीसी का इंजन दिया गया है. यह इंजन 7000RPM पर 8.6 पीएस की पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 न्यूटन मीटर का पीक टॉप्क जेनरेट करता है. यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 75 किलोमीटर तक जा सकती है.

Bajaj CT 100X इंजन

कंपनी ने बताया कि सीटी पोर्टफोलियो में नई Bajaj CT110X मोटरसाइकिल सबसे एडवांस्ड वर्जन है। इस बाइक में 115 cc का DTS-I (डीटीएस-आई) इंजन मिलता है। यह इंजन 8 bhp का पावर और 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। साथ ही बाइक में सात किलोग्राम तक का वजन उठा सकने वाला एक रियर कैरियर लगा है।

यह भी पढ़िए – बजट के बाद सरिया सीमेंट के भाव में बड़ा उलटफेर, नए भाव हुए जारी देखिये क्या है आज के भाव

Bajaj CT 100X फीचर्स

इसके फ्यूल टैंक पर नये ग्राफिक्स भी देखने को मिलेंगे जिससे इसका डिजाइन बेहतर और स्पोर्टी लगेगा। थाई ग्रिप के लिए इसमें टैंक पैड ऑफर किए जाते हैं। जबकि इसके साइड पैनल नए डिकल्स मिलेंगे। सामान ढोने के लिए एक रियर रैक है और इंजन को सुरक्षित रखने के लिए एक बैश प्लेट भी जोड़ी गई है।

यह भी पढ़िए – अब निम्न वर्ग के लोगो का कार लेने का सपना होंगा पूरा, कम कीमत में मारुती ला रही है नए बदलाव के साथ Maruti Alto K10

Bajaj CT 100X के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी डीआरएल, राउंड हेडलैंप, बड़ा ग्रैब रेल, रबर टैंक पैड्स, छोटा वाइजर, फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, मेटल गार्ड, ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, सिंगल सीट सेटअप, लगेज रैक और साइड क्रैश गार्ड लगे हैं।

इसे तीन कलर स्कीम- ब्लू डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक, ग्रीन डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक और रेड डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक में लाया जाता है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *