अब निम्न वर्ग के लोगो का कार लेने का सपना होंगा पूरा, कम कीमत में मारुती ला रही है नए बदलाव के साथ Maruti Alto K10

0
Maruti Alto K10

Maruti Alto K10 : अब निम्न वर्ग के लोगो का कार लेने का सपना होंगा पूरा, कम कीमत में मारुती ला रही है नए बदलाव के साथ Maruti Alto K10 .मारुती ने आज ऑटो सेक्टर में अपना अच्छा खासा नाम बना लिया है। मारुती एक के बाद एक नई दमदार गाड़िया पेश कर रही है। मारुति सुजुकी की ऑल्टो देश की सबसे अधिक सेल होने वाली कार है. यह कार अपनी शुरुआत से लेकर अब तक 43 लाख से ज्यादा लोगों की पसन्द बनी है. कंपनी ने पिछले साल इस कार का न्यू जेनरेशन मॉडल Alto K10 लॉन्च किया था, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अब कंपनी ने इस कार नया वेरिएंट Alto K10 Xtra Edition पेश कर दिया है. इस नए एडिशन का लुक और इंटीरियर इसके रेगुलर मॉडल से कुछ अलग है. इस नई कार में ओआरवीएम और रूफ माउंटेड स्पॉइलर पर ऑरेंज हाइलाइट्स के साथ स्किड प्लेट्स दिए गए हैं. जबकि इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, और यह अभी भी 1.0 लीटर, के-सीरीज़ पेट्रोल इंजन के साथ आई है. 

यह भी पड़िये – TVS स्पोर्ट और हीरो स्प्लेंडर का धज्जिया मचाने आ गई है कम कीमत वाली Bajaj CT 100X, नए दमदार फीचर्स से करेंगी युवा से लेकर बूढ़ो के दिलो पर राज

नए बदलाव के साथ आ रही है ALTO

नई मारुति Alto k10 एक्सट्रा एडिशन को कंट्रास्ट कलर वाले पेपरिका ऑरेंज हाइलाइट्स दिए गए हैं जो अगली और पिछली स्किड प्लेट्स, ओआरवीएम, व्हील आर्च क्लैडिंग और अपर स्पॉइलर पर नजर आती है. नए मॉडल को पहले जैसी बड़ी ग्रिल, स्वेप्टबैक हेडलैंप्स, स्टील व्हील्स के साथ सिल्वर व्हील कवर्स और हेलोजन टेललाइट्स शामिल हैं.

अब निम्न वर्ग के लोगो का कार लेने का सपना होंगा पूरा, कम कीमत में मारुती ला रही है नए बदलाव के साथ Maruti Alto K10

यह भी पढ़िए – एक बार फिर नए अंदाज में मार्केट पर राज करने आ रही है Maruti Suzuki WagonR, लुक के साथ फीचर्स भी होंगे ललन टाप

Alto K10 का इंजन

Alto K10 एक्स्ट्रा एडिशन में 1.0-लीटर K10C, पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। यह 67hp की मैक्सिमम पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। अंदर की तरफ मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड डिज़ाइन, डुअल-टोन फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, पावर विंडो, मैनुअल एसी और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिलता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 7.0 इंच का स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

कम कीमत में मारुती ला रही है नए बदलाव के साथ Maruti Alto K10

यह भी पढ़िए – गेहूँ के दाम छू रहे है आसमान, मंडियों में गेहूँ के दाम पहुँचे 3500 के पार, देखिये देश की मंडियों के ताजा भाव

Alto K10 कीमत

इसमें सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स और ABS मिलता है। Alto K10 एक्स्ट्रा एडिशन की कीमत का फिलहाल ऐलान नहीं किया गया। इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। यह स्टैंडर्ड वेरिएंट (3.99 लाख से शुरू) के मुकाबले थोड़ी महंगी जरूर रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed