Yamaha MT के नए चार्मिंग लुक ने Bajaj Pulsar की खटिया की खड़ी, ताकतवर इंजन से मार्केट मचा रखी है ग़दर

0
yamaha mt15

Yamaha MT के नए चार्मिंग लुक ने Bajaj Pulsar की खटिया की खड़ी, ताकतवर इंजन से मार्केट मचा रखी है ग़दर। इन दिनों मार्केट में अब स्पोर्टी बाइक की डिमांड बढ़ते जा रही है। भारत में बाइक की दुनिया का बादशाह कहे जाने वाले Yamaha ने Yamaha MT-15 का नया वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस बाइक में आपको दमदार इंजन के साथ ही शानदार फीचर्स भी देखने मिलते है। इस बाइक की मार्केट में तगड़ी बिक्री हो रही है।

यह भी पढ़िए – KIA Carens को क्लीन बोल्ड करने आ रही है नए अट्रैक्टिव लुक में Renault Triber, पॉवरफुल इंजन के साथ शानदार फीचर्स भी

Yamaha MT-15 का नया लुक लोगों को आ रहा खूब पसंद

Yamaha MT-15 का लुक काफी शानदार है। यह बाइक अपने खतरनाक लुक की वजह से लोगों को काफी पसंद आ रही है। यह बाइक चार नए स्टाइलिश रंगों सियान स्टॉर्म, रेसिंग ब्लू, आइस फ्लू-वर्मिलियन और मैटेलिक ब्लैक में देखने को मिल जाते है। इन रंगों के साथ स्टाइलिश ग्राफिक्स इसकी अग्रेसिव स्टाइल और स्पोर्टी लुक को और भी मजबूत बनाते हैं। इस बाइक में आपको बहुत से नए शानदार फीचर्स भी देखने मिलते है।

Yamaha MT-15 में मिलते है गजब के फीचर्स

Yamaha MT-15 बाइक में डिजिटल एलसीडी क्लस्टर दिया गया है जो गियर शिफ्ट, गियर पोजिशन और वीवीए इंडिकेटर के साथ एक कस्टमाइजेबल एनिमेटेड टेक्स्ट देखने को मिलता है। इस बाइक में ब्लूटूथ वाले वाई-कनेक्ट ऐप से एलसीडी क्लस्टर में कॉल, ईमेल और एसएमएस अलर्ट के साथ स्मार्टफोन की बैटरी का स्टेटस भी दिया गया है। इस ऐप की खास बात ये है कि यह आपके स्मार्टफोन पर मैंटेनेंस रिकमेंडेशन, पार्किंग लोकेशन, फ्यूल कंजम्प्शन, किसी तरह की परेशानी और रैंकिंग भी दिखा सकता है।

यह भी पढ़िए – Toyota ने मार्केट में पेश की किलर लुक वाली नई Mini Fortuner, दमदार इंजन के साथ मिलते है काफी शानदार फीचर्स

Yamaha MT-15 का पॉवरफुल इंजन

Yamaha MT में आपको बहुत से शानदार फीचर्स देखने मिलते है। इस बाइक में एलईडी पोजिशन लाइट्स के साथ बाई-फंक्शनल एलईडी हेडलाइट, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल एबीएस,140 mm का सुपर वाइड रियर रेडियल टायर जैसी खूबियां देखने को मिल रही है। नई यामाहा MT-15 के नए Version 2.0 मोटरसाइकिल में लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व के साथ 155 cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 10,000 rpm पर 18.4 ps की पीक पावर और 7,500 RPM पर 14.1 nm का पीक टॉर्क जनरेट के साथ आता है। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है।

Yamaha MT-15 की कीमत

Yamaha MT-15 के अपग्रेड नई वर्जन 2.0 बाइक को 1.6 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत के साथ भारतीय बाजार में लांच किया गया है। यामाहा कंपनी का कहना है कि इस दाम में इतने जबरदस्त फीचर्स और किसी बाइक में देखने को नहीं मिल रहे है। नई बाइक में शानदार हैंडलिंग, बेहतरीन ऐक्सेलरेशन और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *