200MP की सुपर कैमरा क़्वालिटी से Samsung को सबक सिखाने Realme पेश कर रहा है धाकड़ स्मार्टफोन, लुक से लड़कियां भी हो जायेंगी दीवानी

0
realme 11 series

200MP की सुपर कैमरा क़्वालिटी से Samsung को सबक सिखाने Realme पेश कर रहा है धाकड़ स्मार्टफोन, लुक से लड़कियां भी हो जायेंगी दीवानी। Realme 11 Pro 5G सीरीज की लॉन्चिंग भारत में कंफर्म हो गई है। Realme 11 Pro 5G को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा, हालांकि लॉन्चिंग तारीख अभी एक राज ही है, लेकिन कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि लॉन्चिंग इवेंट 8 जून को होगा। Realme 11 Pro 5G के साथ Realme 11 Pro+ और Realme Buds Air 5 Pro को भी लॉन्च किए जाने की खबर है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ को चीन में लॉन्च किया गया है। दोनों फोन में मीडियाटेक Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है।

यह भी पढ़िए – कातिलाना अदाओ में तभाही मचाने जल्द आ रही है Tata Sumo धाकड़ फीचर्स और कंटाप लुक से मार्केट पर करेंगी एक तरफा राज

Realme 11 Pro+ के दमदार फीचर्स

बस कुछ ही समय बाद realme जल्द ही मार्केट में अपना शानदार स्मार्टफोन पेश करेंगा। Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ को चीन में पहले ही पेश किया गया था। यहां लॉन्च किए गए वेरिएंट्स के फीचर्स के अनुसार, इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2412 पिक्सल) कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट मौजूद है। यह फोन ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 SoC से लैस होगा। इनमें 12GB तक रैम दी गई होगी। फोन्स में ड्यूल रियर कैमरा दिया जाएगा। इसका पहला सेंसर 100 मेगापिक्सल का है। Realme 11 Pro+ में 200 मेगापिक्सल का सैमसंग एचपी 3 सेंसर दिया जा सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Realme 11 Pro+ में 100W चार्जिंग सपोर्ट है।

यह भी पढ़िए – सोयाबीन की ये टॉप किस्मो की खेती करके कमा सकते है तगड़ा मुनाफा कम खर्चे में होगा ज्यादा फायदा,जानिए पूरी जानकारी

Realme 11 Pro में स्टोरेज

बात करे इसके स्टोरेज की तो Realme 11 Pro को 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज में लाया जाएगा। कंपनी इसका 12GB रैम + 256GB वेरिएंट भी लॉन्‍च कर सकती है। Realme 11 Pro + को 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्‍शंस में लाया जाएगा। दोनों ही स्मार्टफोन एस्ट्रल ब्लैक, सनराइज बेज और ओएसिस ग्रीन शेड्स में आ सकते हैं।

Realme 11 Pro की कीमत

भारत में इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ को चीन में इस महीने की शुरुआत में 1,699 युआन (लगभग 20,000 रुपये) और 1,999 युआन (लगभग 24,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्‍च किया गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *