70 की दशक की रानी थी Rajdoot, कई फिल्मस्टार की थी पहेली पसंद, इस कारण हुई मार्केट से गायब

70 की दशक की रानी थी Rajdoot, कई फिल्मस्टार की थी पहेली पसंद, इस कारण हुई मार्केट से गायब।विज्ञापन किसी भी प्रोडक्ट को बेचने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका है. बिक्री को बढ़ावा देने के लिए, कंपनियां अक्सर अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए मशहूर हस्तियों को चुनती हैं. ऐसा ही कुछ राजदूत मोटरसाइकिल के लिए भी किया गया था. इस मोटरसाइकिल का विज्ञापन दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र करते थे.
यह भी पढ़िए – छोटे से नेवले ने किंग कोबरा को लड़ाई में किया चारो खाने चित्त, वीडियो देख आप भी रह जाओगे हैरान
अभिनेता धर्मेंद्र को थी काफी पसंद

अगर हम बात करे राजदूत की तो यह सबसे बजनदार और मजबूत गाड़ी थी। धर्मेंद्र बताते हैं कि यह बाइक शानदार और जानदार सवाली है. अभिनेता बाइक की ताकत को बताते हुए कहते हैं कि यह भारी वजन उठा सकती है. इसके बाद बाइक को कुछ भारी उपकरण ले जाते हुए दिखाया गया है. धर्मेंद्र इस बात पर जोर देते हैं कि मेंटेनेंस का झंझट नहीं होता, यही वजह है कि देश में लाखों लोग ब्रांड पर भरोसा करते हैं.
यह भी पढ़िए – हींग के एक किलो के भाव सुन आप भी रह जायेंगे हैरान, किसान हींग की खेती कर बन सकते है मालामाल
70 की दशक की रानी थी Rajdoot, कई फिल्मस्टार की थी पहेली पसंद, इस कारण हुई मार्केट से गायब
Rajdoot में मिलता था दमदार इंजन

जैसा की आपको हम बता दें कि राजदूत देश के सबसे पुराने मोटरसाइकिल ब्रांडों में से एक है. राजदूत SHL M11 मोटरसाइकिल का भारतीय मोटरसाइकिल इतिहास में एक विशेष स्थान है. इस बाइक में 173 cc, 2-स्ट्रोक इंजन मिलता था जो 7.5 bhp का पावर और 12.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता था. यह मॉडल अपने समय के दौरान सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिलों में से एक था. हालांकि एक समय था जब यह बाइक अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही थी.
70 की दशक की रानी थी Rajdoot, कई फिल्मस्टार की थी पहेली पसंद, इस कारण हुई मार्केट से गायब
कई फिल्मों की सूटिंग में देखा गया है Rajdoot को

इस गाड़ी का 70 की दशक में बोलबाला था। 1970 के दशक के शुरुआती दिनों में फिल्म बॉबी में ऋषि कपूर ने अपने करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में उन्होंने राजदूत बाइक का इस्तेमाल किया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इस मोटरसाइकिल की बिक्री आसमान छूने लगी. इस फिल्म के चलते ही मोटरसाइकिल को एक नया नाम भी मिला – बॉबी राजदूत. लेकिन फिर टेक्नोलॉजी बढ़ने और मार्केट में दूसरे कई ब्रैंड्स आने के बाद इस बाइक की चमक फीकी पड़ गई. आखिर में कंपनी को इसे बंद करना पड़ा.